Chardham Yatra 2023: बारिश और बर्फबारी के कारण केदारनाथ यात्रा पर अस्थाई रोक, अलर्ट जारी

Chardham Yatra 2023: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदला है, देर शाम से मैदानी इलाकों में रुक-रुक कर हो रही बारिश जिससे आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है तो चारधाम यात्रा में लगातार हो रही बारिश से पर्यटकों की चिंता बढ़ी है और यात्रा को लेकर शासन-प्रशासन सर्तक हो गया है।

केदारनाथ धाम में लगातार भारी बारिश और बर्फबारी होने के कारण पुलिस प्रशासन ने यात्रा को जगह-जगह रोककर अन्य धामों को भेजा जा रहा है। बारिश के चलते केदारनाथ तीर्थयात्री सोनप्रयाग में ही रोके गए साथ ही गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में भी परेशानी बढ़ गई है। पिछले एक दो-दिन से धाम में लगातार बारिश हो रही है जिससे केदारनाथ जाने वाले तीर्थयात्रियों को जोगा-जोगा चेक पोस्टों पर रोककर दूसरे धर्मों की ओर भेजा जा रहा है। जिलाधिकारी ने यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि केदारनाथ धाम में लगातार बर्फबारी हो रही है और निचले इलाकों में भारी बारिश के कारण कुछ समय के लिए यात्रा तो रोक दें।

Chardham Yatra 2023: Chardham Yatra 2023: 

मौसम विभाग के अनुसार आगामी 3 मई तक रुद्रप्रयाग जिले में बारिश बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है जिसके बाद पुलिस प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा को लेकर लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है। वहीं आज सुबह 11 बजे तक सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम के लिए 6048 यात्री रवाना किए गए और कुछ यात्रियों को आगे जाने से रोक दिया गया। दूसरी तरफ बारिश और बर्फबारी से धाम में ठंड बढ़ गई है। इसके साथ ही बदरीनाथ धाम के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है और यात्रा सुचारू रूप से संचालित हो रही है।

Chardham Yatra 2023: गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में भी लगातार बारिश हो रही है साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों पर बर्फबारी हो रही है। मूसलाधार बारिश के बीच भी गंगोत्री और यमुनोत्री में भी यात्रा सुचारू रूप से चल रही है। तो दूसरी ओर बारिश के कारण राजधानी देहरादून की सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई है और आम जनता को जाम से जूझना पड़ रहा है, लेकिन बारिश से लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है और तापमान में भारी गिरावट आई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *