CM Dhami News: BJP घोषणा पत्र के वादों को पूरा करने के किए सीएम धामी का बड़ा निर्णय

CM Dhami News: उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा हो गया है, इस एक साल के कार्यकाल के दौरान धामी सरकार के द्वारा घोषणापत्र के कई वादे पूरे किया गये हैं, तो अगले चार साल में घोषणा पत्र के वादों को पूरा करने को लेकर मुख्यमंत्री धामी ने बड़ा निर्णय लिया है।

बीजेपी ने साल 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर अपने घोषणापत्र को दृष्टि पत्र का नाम दिया था और इसी दृषि पत्र में कई वादे किए गए थे, इनमें से कई वादों को धामी सरकार ने पूरा कर चुकी है, तो मुख्यमंत्री धामी ने अगले चार साल में घोषणा पत्र के वादों को पूरा करने के लिए सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि एक साल में कौन से वादे पूरे हुए हैं और अगले चार साल में जिन वादों को पूरा करना है, उनकी क्या प्रगति है साथ ही सीएम धामी ने उसका ब्योरा भी मांगा।

CM Dhami News:

CM Dhami News:

निर्देश जारी:

मुख्यमंत्री का कहना है कि सरकार ने जनता से जो भी वादे और घोषणाएं की हैं उन्हें समय पर पूरा करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। सीएम धामी ने सरकार द्वारा की गई घोषणाएं और दृष्टि पत्र के जरिए किए गए वादों को उनको धरातल पर उतारने को लेकर निर्देश जारी किए हैं साथ ही इसकी प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक भी की जायेगी, जिसके बाद भाजपा संगठन भी उत्साहित नजर आ रहा है।

CM Dhami News: बता दें कि बीजेपी के घोषणापत्र में कई बड़े वादे किए गए थे, जिनमें से पहले साल में ही अंतोदय परिवारों को निशुल्क 3 सिलेंडर, सख्त नकल विरोधी कानून और महिला आरक्षण को लेकर कानून बनाया गया, तो कॉमन सिविल कोड के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है, अब देखना यह होगा कि युवाओं को रोजगार के वादे और किसानों के लिए केंद्र सरकार के अतिरिक्त 2000 दिए जाने की घोषणा कब पूरी होती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *