Nagar Nikay Chunav 2023: भाजपा ने नगर पालिका सीटों को लेकर खोले अपने पत्ते, देखें पूरी लिस्ट

Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं और आज चुनाव के पहले चरण में आगामी 4 मई को होने वाले मतदान के लिए नामांकन पत्र दाखिल भी किया जा रहा है साथ ही आज बीजेपी ने नगर पालिका परिषद के लिए उम्मीदवारों का एलान किया है, भाजपा ने अवध क्षेत्र के बलरामपुर, हरदोई, बहराइच और रायबरेली के लिए उम्मीदवारों का एलान कर दिया है।

बीजेपी ने नगर पालिका सीटों के लिए कानपुर, ब्रज, काशी, अवध और पश्चिमी यूपी के साथ ही गोंडा, उन्नाव, लखीमपुर से नामों की घोषणा कर दी गई है। इसके साथ ही प्रतापगढ़, कौशांबी, गाजीपुर, चंदौली, जौनपुर की नगर पालिकाओं के लिए भी नामों की घोषणा हो चुकी है। जिसके बाद उम्मीदवारों में खुशी की लहर देखी जा रही है और सभी उम्मीदवार तैयारियों में जुट गए हैं।

Nagar Nikay Chunav 2023:

Nagar Nikay Chunav 2023:

 

बीजेपी ने ब्रज के मथुरा जिले की कोसी नगरपालिका से धर्मवीर अग्रवाल को प्रत्याशी घोषित किया है और एत्मादपुर नगर पालिका से राकेश बघेल को उम्मीदवार बनाया है, इसके साथ ही मैनपुरी जिले की मैनपरी नगरपालिका से संगीता गु्प्ता को प्रत्याशी घोषित किया गया है, तो पश्चिम क्षेत्र की सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मुजफ्फरनगर, अमरोहा के लिए भी प्रत्याशी की घोषणा कर दी गई है, वहीं रामपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल की नगर पालिकाओं के लिए उम्मीदवारों की घोषणा हो गई है।

इसके साथ ही ब्रज के टुण्डला नगर पालिका से दीपक राजौरिया और सिरसागंज से रंजना सिंह को बीजेपी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है, तो आगरा के फतेहपुर सीकरी की नगर पालिका के लिए राजन देयी कुशवाह, शमशाबाद में ब्रज मोहन राठौर, अछनैरा में रेनू कोली, बाह में सुनील गुप्ता को प्रत्याशी घोषित किया है। बीजेपी ने फिरोजाबाद की शिकोहाबाद नगर पालिका से रानी गुप्ता को अपना प्रत्याशी चुना है।

Nagar Nikay Chunav 2023:

Nagar Nikay Chunav 2023: वहीं नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में होने वाले मतदान कर लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के आज अंतिम दिन जानसठ तहसील मुख्यालय पर क्षेत्र के साथ ही कई क्षेत्रों से चेयरमैन, सभासद पदों के लिए नामांकन भरा गया, जहां प्रत्याशी नामांकन से पहले जुलूस और शक्ति प्रदर्शन किया गया जिसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरे दिन मुस्तैद दिखाई दिया। बता दें कि नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन पूर्ण तैयारी के साथ अलर्ट मोड पर है और डीएम-एसएसपी ने कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया है साथ ही आज से 24 तक नगर निकाय नामांकन प्रक्रिया चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *