CM Dhami: प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन के अवसर पर आज बदरीनाथ धाम में महाभिषेक और केदारनाथ धाम में रूद्राभिषेक, यज्ञ-हवन संपन्न हुआ. इसके साथ ही मंदिर समिति के सभी मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना हुई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के आरोग्यता, दीर्घायु तथा प्रदेश के सुख-समृद्धि की कामना की गई।
बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है, बदरीनाथ धाम में मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर नाम गोत्र से भगवान बदरीविशाल की महाभिषेक पूजा संपन्न हुई। इस दौरान प्रभारी अधिकारी गिरीश देवली, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल वेदपाठी रविन्द्र भट्ट राजेंद्र सेमवाल,विवेक थपलियाल, अनसुया नौटियाल सहित सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
CM Dhami: 
इसके साथ ही केदारनाथ धाम में मुख्यमंत्री के नाम गोत्र से भगवान केदारनाथ का रूद्राभिषेक तथा हवन संपन्न हुआ और भैरवनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना तथा हवन किया गया. इस अवसर पर पुजारी शिवलिंग और मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह, कार्याधिकारी आरसी तिवारी, वेदपाठी स्वयंबर सेमवाल, प्रबंधक अरविंद शुक्ला, ललित त्रिवेदी,मृत्यंजय हीरेमठ सहित सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
इसी तरह पंचकेदार गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में भगवान ओंकारेश्वर की पूजा-अर्चना अभिषेक किया गया। तो नृसिंह मंदिर जोशीमठ में मुख्यमंत्री के नाम गोत्र से प्रात:श्री नृसिंह बदरी की विशेष पूजा-अर्चना हुई।