CM Dhami Birthday: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज जन्मदिन है, पीएम मोदी के साथ ही कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी है. इसके साथ ही उन्होंने निर्धन बच्चों के बीच पहुंचकर केक काटा और बच्चों को उपहार देकर अपना जन्मदिन मनाया.
सीएम धामी आज देहरादून के नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय बालिका छात्रावास में पहुंचे, जहां उन्होंने बेसहारा और निर्धन बच्चों के साथ केक काटा और बच्चों को उपहार दिया। इसके बाद बच्चों के साथ बैठ कर भोजन किया और उनको अपने हाथों से भोजन कराया। इस दौरान बच्चों की ओर से रंगारंग प्रस्तुतियां भी दी गई।
इसके साथ ही बच्चों ने दीप जलाकर, गायत्री मंत्र और गणेश वंदना करते हुए मुख्यमंत्री धामी के स्वस्थ और दीर्घ जीवन की कामना की। तो मुख्यमंत्री ने छात्रावास के आंगन में वृक्षारोपण भी किया। वहीं मुख्यमंत्री धामी ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जीवन में जिस भी क्षेत्र में कार्य करना चाहते हैं, उसके लिए अभी से लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ते रहें, तो उसमें सफलता जरूर मिलती है।
CM Dhami Birthday: 
तो पीएम मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि “उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्रीमान को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं पुष्कर सिंह धामी, वह युवाओं की आकांक्षाओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए उत्तराखंड के विकास के लिए सराहनीय प्रयास कर रहे हैं। उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।”
इसके अलावा अमित शाह ने भी बधाई देते हुए लिखा कि ” उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जन्मदिन की शुभकामनाएं, देवभूमि के विकास और जनता के कल्याण के लिए आप ऐसे ही निरंतर समर्पित भाव से कार्य करते रहें। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूँ।”