Lucknow: केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज सरकारी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का मूल्यांकन करने के लिए शनिवार को लखनऊ पहुंचे, जहां उन्होंने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण मार्च से लखनऊ में किया जाएगा।
बता दें कि भारत ने गुरुवार को लगभग 45,000 करोड़ रुपये के नौ खरीद प्रस्तावों को मंजूरी दे दी, जिसमें 12 एसयू-30 एमकआई लड़ाकू विमानों के साथ-साथ ध्रुवास्त्र हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइलें और डोर्नियर विमान का अपग्रेड शामिल है। ‘मेक इन इंडिया’ पहल के ढांचे के तहत खरीद प्रस्तावों को मंजूरी पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ सीमा पर चल रहे तनाव के बीच मिली।
इसकी सटीकता और विश्वसनीयता में सुधार के लिए डोर्नियर बेड़े के एवियोनिक्स अपग्रेड करने के भारतीय वायु सेना के प्रस्ताव को आगे बढ़ाना जरूरी माना जाता है क्योंकि इस साल की शुरुआत में कई मौकों पर विमान में तकनीकी खराबी की जानकारी मिली थी।
Lucknow:
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फरवरी या फरवरी महीने में या मार्च के फर्स्ट वीक में जो ब्रह्मोस मिसाइल बनाने का जो काम चल रहा है, इस समय वो मैं समझता हूं कि जल्द ही पूरा हो जाएगा। उसका भी लोकार्पण उस समय हो जाएगा और लखनऊ से ब्रह्मोस मिसाइल बनना प्रारंभ होगी।