Bhimrao Ambedkar Jayanti : भीमराव अंबेडकर की जयंती पर मुख्यमंत्री धामी ने ऐसे किया नमन, उत्तराखंड में धूमधाम से मनाई जयंती

Bhimrao Ambedkar Jayanti : पूरे देश के साथ उत्तराखंड में आज बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है, सीएम धामी ने जयंती के अवसर पर चंपावत पहुंचे जहां उन्होंने बाबासाहेब अंबेडकर की मूर्ति पर पुष्प अर्पित करके उन्हें नमन किया और जनता को संबोधित भी किया।

सीएम धामी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कहा कि- “आज अंबेडकर जयंती के अवसर पर खटीमा स्थित अपने निजी निवास पर डॉ. भीमराव अंबेडकर जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। सुप्रसिद्ध शिक्षाविद्, समाजसुधारक, भारतीय संविधान के शिल्पी ‘भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर शत्-शत् नमन। आपके बहुमूल्य विचार हमें सदैव जनसेवा हेतु प्रेरित करते रहेंगे।”

Bhimrao Ambedkar Jayanti : 

Bhimrao Ambedkar Jayanti :  

भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक दिवसीय दौरे पर चंपावत पहुंचे, उन्होंने नरसिंह डांडा के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बाबासाहेब के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय अनुसूचित जाति के लोग पहुंचे, मुख्यमंत्री धामी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि नकल विरोधी कानून की कमी को देखते हुए हमने कड़ा कानून बनाया है, अब तक लगभग 92 आरोपी जेल जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को विकास के पथ पर लेकर चल रहे हैं और सपनों का उत्तराखंड बनाएंगे साथ ही अंबेडकर भवन बनाया जाएगा और नरसिंह डांडा के लिए लिफ्ट पेयजल योजना, गांव वालों को जमीन का मालिकाना हक देने की शुरुआत करी जाएगी

Bhimrao Ambedkar Jayanti :  

Bhimrao Ambedkar Jayanti : मुख्यमंत्री ने कहा अनुसूचित जाति बाहुल्य वाले इस गांव को विकसित करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि 22 साल में पहली बार उत्तराखंड की झांकी को पहला स्थान मिला है यह हमारे लिए गर्व की बात है, हम क्षेत्र के सभी मंदिरों को मानस खंड के तहत विकसित करेंगे। वहीं गोपेश्वर के अंबेडकर भवन पर कार्यक्रम की शुरुआत हुई, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया और बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें याद किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर कई समाज सुधारक काम किए हैं, हमें उनके पद चिन्हों पर चलने की आवश्यकता है साथ ही कहा कि भारतीय संविधान उन्हीं की ही देन है। इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि अंबेडकर जयंती को प्रत्येक बूथ ओर शक्ति केंद्रों पर उनके कार्यकर्ताओं के द्वारा बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *