Shahjahanpur Road Accident: शाहजहांपुर में ट्रैक्टर ट्राली नदी में गिरने से सड़क हादसा, सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख

Shahjahanpur Road Accident: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक बड़ी खबर समाने आ रहे है, जहां सड़क हादसे में अभी तक महिला-बच्चों सहित 15 लोगों की मौत हो चुकी है. इस हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है और कई लोगों के घायल होने की आशंका है. बताया जा रहा है कि इस ट्राली में लगभग 42 लोग सवार थे.

शाहजहांपुर में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से बड़ा सड़क हादसा हो गया है, बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पुल की रेलिंग तोड़कर कर नदी में जा गिरी थी, हादसे में महिलाओं और बच्चों सहित 15 लोगों की मौत हो चुकी है, कई लोगो के घायल होने की भी सूचना है, मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है. सभी श्रद्धालु गर्रा नदी में जल भरने आये थे. वहीं जिलाधिकारी और एसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके के लिए रवाना हो चुके हैं साथ ही घायलों को तिलहर पीएचसी भेजा जा रहा है.

Shahjahanpur Road Accident:

Shahjahanpur Road Accident:

हादसे पर दुख:

बता दें कि श्रद्धालु सुनहरा गांव से गर्रा नदी भागवत कथा के लिए जल भरने गर्रा नदी पर जा रहे थे, हादसा थाना तिलहर क्षेत्र के बिरसिंगपुर गांव के पास का बताया जा रहा है, हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. इस हादसे के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जाहिर करते हुए कहा कि – “जनपद शाहजहांपुर में दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। प्रशासनिक अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत-बचाव कार्य संचालित करने व घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।”

इसके साथ मुख्यमंत्री योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया जाये और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. जिसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गई हैं इस हादसे पर जिलाधिकारी उमेश प्रताव सिंह का कहना है कि हादसे में अभी तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है और 15 से 20 घायल लोगों का इलाज चल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *