Asad Ahmed: असद अहमद की कब्र हुई तैयार, प्रयागराज के इस कब्रिस्तान में किया जाएगा दफन

Asad Ahmed: माफिया गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद अहमद का यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया और आज असद अहमद के शव को दफनाया जाना है। असद अहमद की कब्र बन चुकी है और अपनों का इंतजार कर रही है। लेकिन शव को लेने के लिए परिवार झांसी नहीं पहुंचा है, पुलिस अभी भी इंतजार कर रही है।

असद अहमद की मां के मायके के घर के सामने की कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा। उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के नाना ने उसके शव लेने का दावा किया है। जिसके बाद दावा किया जा रहा है कि प्रयागराज के कसारी मसारी कब्रिस्तान में असद अहमद के शव को दफन किया जाएगा। वहीं एनकाउंटर में मारे गए शूटर गुलाम का शव लेने से उसके परिजनों ने इनकार कर दिया है, अब पुलिस ही गुलाम का अंतिम संस्कार करेगी।

Asad Ahmed:

Asad Ahmed:

कब्रिस्तान में दफन :

आज देर शाम तक असद अहमद को शव को दफन किया जा सकता है, जिसके लिए उसकी कब्र खोदी जा चुकी है। असद अहमद की कब्र 6.5 फीट लंबी और 4 फीट गहरी है, इसे खोदने में 4-5 घंटे के समय लगा। इसी कसारी मसारी कब्रिस्तान में अतीक अहमद के पिता हाजी फिरोज अहमद और मां की कब्र भी है। पुलिस असद अहमद के शव को झांसी से प्रयागराज तक लाएगी, जिसके बाद उसके शव को रिश्तेदारों को सुपुर्द कर दिया जाएगा, पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि असद के जनाजे में शामिल होने वालों को किसी भी तरह से परेशान नहीं किया जाएगा।

बता दें कि उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने उमेश पाल हत्याकांड मामले के आरोपी असद और शूटर गुलाम को झांसी में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था। इन दोनों पर 5 लाख रुपये का इनाम भी था,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *