भारी बर्फबारी भी नहीं डिगा पाई कर्नल के हौसले, बर्फ और ठंड की परवाह किए बगैर कर्नल का तूफानी प्रचार जारी।सुबह मां गंगा का आशिर्वाद लेकर शुरु किया सफर,कुटेटी मां के दर्शन कर लिया नवनिर्माण का संकल्प।आज गाजणा पट्टी में हो रहा कर्नल कोठियाल का डोर टू डोर प्रचार, बर्फबारी के बीच कार्यकर्ताओं में दिख रहा भारी जोश और उत्साह।कर्नल कोठियाल ने कहा 10 से 12 फ़ीट बर्फ मे हमने केदारनाथ का पुनर्निर्माण शुरू किया था।उत्तराखंड का नवनिर्माण भी हम हर विपरीत परिस्थिति में कर के रहेंगे, सिर्फ आपका साथ चाहिए। गंगोत्री विधानसभा से आज शाम केदारघाटी को रवाना होंगे कर्नल कोठियाल।