फेसबुक के घटे 10 लाख यूजर्स, मार्केट में भी इतने अरब डॉलर का हुआ घाटा

साल 2004 में मार्क जुकरबर्ग द्वारा शुरू किए गए फेसबुक के लॉन्च के बाद सोशल नेटवर्किंग की दुनिया में फेसबुक ने सबसे बड़ा मुकाम हासिल किया है। लेकिन पिछले कुछ वक्त में फेसबुक के यूजर्स कम हुए हैं। इसका एक कारण फेसबुक पर प्राइवेसी और दूसरे कारणों को लेकर उठते सवाल भी हैं। जिसको लेकर कंपनी कोई ठोस वजह नहीं बता पाई है। वहीं दूसरी ओर टिक-टॉक जैसे दूसरे ऐप्स की एंट्री का भी फेसबुर पर असर पड़ रहा है।
दरअसल बुधवार को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक के डेली यूजर्स की संख्या 1.93 अरब से घटकर 1.929 अरब हो गई है। ना सिर्फ फेसबुक बल्कि पिछली तिमाही में इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप के भी यूजर्स में कुछ खास बढ़ोतरी नहीं देखने को मिली है। इतना ही नहीं रिपोर्ट में फेसबुक के ऐड ग्रोथ में भी कमी आने का अनुमान लगाया जा रहा है। बता दें कि कंपनी के शेयर में भारी गिरावट हुई है और मेटा की मार्केट वैल्यू 200 अरब डॉलर घट गई। वहीं नॉर्थ अमेरिका में फेसबुक के डेली यूजर्स की संख्या 10 लाख कम हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *