Yoga Day : मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह किया गया शुरू

Yoga Day :  मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में आज से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सप्ताह की शुरुआत हुई है। योग दिवस को लेकर कितना उत्साह अभी से देखा जा सकता है इसका अंदाज़ा इस बात से लगाइए कि विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग की छात्र छात्राओं ने योग को लेकर एक से बढ़कर एक पेंटिंग बनाकर सभी का मन मोह लिया। हर पेंटिंग योग का अदभुत संदेश देती हुई नज़र आती है।

अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह के अंतर्गत उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के दिशा निर्देशन में ललित कला विभाग, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने अंतरराष्ट्रीय योग प्रतियोगिता सप्ताह सफल का आयोजन शुरु हुआ है। योग प्रतियोगिता सप्ताह का शुभारंभ पेंटिंग प्रतियोगिता से किया गया जिसमें ललित कला विभाग एवं अन्य महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने बड़े आकार के कैनवस बोर्ड पर योग जागरूकता से संबंधित प्रेरक चित्रकारी की। मुख्य अतिथि प्रोफेसर संगीता शुक्ला कुलपति ने कहा कि विद्यार्थी कलाकारों द्वारा पेंटिंग के माध्यम से आकर्षक रूप में जीवन में योग का महत्व योग के प्रकार योग के लाभ तथा योग और आध्यात्मिक चेतना के अंतर्संबंध को बहुत ही सुंदर और सजीव रूप में प्रस्तुत किया गया। जो जनसमूह को योग के प्रति जागरूक कर रहे हैं।

Yoga Day :  Yoga Day : 

कुलपति ने कहा कि ललित कला  विभाग का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा 16 जून को की जाएगी। कार्यक्रम संयोजिका प्रोफ़ेसर अलका तिवारी ने बताया की योग प्रतियोगिता सप्ताह के अंतर्गत प्रत्येक दिन 22 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिसके अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता पोस्टर, स्लोगन, भाषण, वाद विवाद ,रंगोली वह क्विज आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रतिदिन किया जाएगा।

Yoga Day :   कुलसचिव धीरेंद्र कुमार ने कहा कि योग शरीर मन और आत्मा को एकत्र कर उज्जवल स्वस्थ और समतुल्य जीवन जीने का एक तरीका है स्वस्थ समाज के निर्माण में योग की महती भूमिका है। योग शरीर और मन के बीच स्थिरता बनाए रखने की एक प्रक्रिया है। प्राचीन काल में योग ज्ञान प्राप्त करने का एक तरीका था। उच्च तकनीक और व्यस्त जीवन की दुनिया में योग हमारे शरीर के स्वास्थ्य और मन की मानसिक स्थिरता बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। योग ध्यान और एकाग्रता की शक्ति को बढ़ाता है काम करने और दिन भर सक्रिय रहने के लिए ऊर्जा देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *