Nehru Memorial Museum : नेहरू मेमोरियल म्यूजियम का बदला गया नाम, रखा गया ‘पीएम म्यूजियम एंड सोसायटी’

Nehru Memorial Museum : राजधानी दिल्ली के नेहरू मेमोरियल म्यूजियम का नाम बदल दिया गया है, अब इसे पीएम म्यूजियम एंड सोसायटी के नाम से जाना जाएगा। लेकिन नेहरू मेमोरियल म्यूजियम का नाम बदले जाने से कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

केंद्र सरकार ने नेहरू मेमोरियल म्यूजियम (Nehru Memorial Museum) का नाम बदल दिया है, इसका नया नाम पीएम म्यूजियम एंड सोसायटी (PM Museum And Society) रखा गया है। जिसके बाद कांग्रेस ने नाम बदलने पर आपत्ति जताई है। बता दें कि नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी की एक विशेष बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें इसका नाम बदलकर प्राइम मिनिस्टर्स म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसाइटी करने का फैसला लिया गया था।

Nehru Memorial Museum :  

नाम में बदलाव:  Nehru Memorial Museum

नेहरू मेमोरियल के नाम बदलने पर बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योगदान हमें दिखाना है और देश की भागीदारी में हर रंग दिखाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि देश के हर PM के सम्मान के लिए नाम में बदलाव होता है और लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत नाम बदला गया है।

Nehru Memorial Museum : बता दें कि साल 2014 में मोदी सरकार आने के बाद से देश में कई जगहों के नाम बदले गए हैं, सबसे पहले मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान रखा गया था। जिसका नाम बदलने को लेकर काफी सियासी भी हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *