Varanasi News: आगामी त्योहारी सीज़न को देखते हुए वाराणसी नगर निगम ने हाल ही में जल स्तर में बढ़ोतरी की वजह से गंगा के घाटों पर जमा हुई गाद को हटाने का काम अपने हाथ में ले लिया है। हालांकि इस काम में बहुत सी चुनौतियां हैं।
त्योहारी सीजन के दौरान समारोहों पर असर नहीं पड़े, इसलिए नगर निगम के अधिकारियों ने भरोसा दिया है कि दिवाली से पहले गंगा के घाट गाद मुक्त कर दिए जाएंगे।
नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि “नगर निगम जो है अपने आने वाले त्योहार जो विशेष रूप से अभी वर्तमान में नवरात्रि, दशहरा और उसके साथ ही अभी डाला छठ आएगा और जो दिव्य प्रसिद्ध देव दीपावली है उसके लिए अपनी कमर कस रखी है और विशेष रूप से जो सारे कार्यक्रम होते हैं जो गंगा घाट है 84 वहां पर होते हैं, मनाए जाते हैं। वहां वर्तमान में सिल्ट काफी मात्रा में जमी है क्योंकि तीन बार गंगा का बढ़ाव हुआ था। तो गंगा का जब पानी उतरता है तभी हम सिल्क की सफाई कर पाते हैं।”
Varanasi News: 
उन्होंने बताया कि “गंगा घाटों पर हमारे जो कर्मचारी लगे हुए हैं करीबन ढाई सौ के करीब लगे हुए हैं और 32 पंप लगे हुए हैं लेकिन इसके लिए पूर्व में पहले एक अनुबंधित एजेंसी थी जिसका कि अनुबंध पूरा हो चुका है। वर्तमान में नगर निगम वाराणसी अपने संसाधनों के द्वारा ही करा रहा है। साथ ही वर्तमान में पितृपक्ष चल रहा है ऐसे में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या काफी ज्यादा है। अत: रात्रि में ही काम हो पा रहा है। इसलिए थोड़ा सा समय की दिक्कत है।”