सहारनपुर में ओवरटेक करने के मामूली विवाद में पत्रकार की बेरहमी से हत्या करने वाले जहाँगीर और फरमान को सहारनपुर पुलिस ने अब सलाखों के पीछे पहुँचा दिया हैं। आपको बता दे बुधवार करीब 11:00 बजे का मामला है, जब गाड़ी ओवरटेक को लेकर हुए विवाद में तीन युवकों ने सुधीर सैनी नाम के युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। जिसमे से दो युवकों फरमान और जहांगीर को गिरफ्तार कर लिया गया है और तीसरे युवक मन्नान की तलाश की जा रही है । पकड़े गए युवकों ने बताया है कि हम तीनों का गाड़ी ओवरटेक को लेकर सुधीर के साथ झगड़ा हुआ था। जिसमें उसकी मृत्यु हो गई और हम मौके से फरार हो गए।