पॉप्युलर ऐक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) और सूरज नाम्बियार (Suraj Nambiar) शादी के बंधन में बंध गए हैं। उनकी वेडिंग सेरेमनी की पहली तस्वीर सामने आ गई है। ये फोटो मंडप की है, जहां मौनी ने रस्मों को निभाने के बाद सूरज को गले लगा लिया है। मौनी की शादी की कई और तस्वीरें भी सामने आई हैं। इनकी शादी मलयालम रीति-रिवाजों से हुई है।