UP Nikay Chunav 2023 : यूपी नगर निकाय चुनाव में भाजपा ने जीता मैदान, 17 मेयर पदों पर जीत दर्ज

UP Nikay Chunav 2023 :  उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के लिए काउंटिंग जारी और बीजेपी ने अपनी जीत का परचम लहरा दिया है, इसके साथ ही 17 मेयर पदों पर पार्टी ने जीत दर्ज की है.

यूपी में नगर निगम, नगर पंचायत और नगरपालिका चुनावों को लेकर मतगणना के बाद अब चुनाव परिणाम आने लगे हैं और निकाय चुनाव में बीजेपी का परचम बरकरार है. बता दें कि सुबह 8 बजे से वोटो की गिनती की जा रही है और  शुरू से ही बीजेपी प्रत्याशियों ने ही बढ़त बना ली थी. बता दें कि राज्य में नगरीय निकाय चुनाव के लिए दो चरणों में मतदान किये गये थे और पहले चरण की वोटिंग में 52 प्रतिशत मतदान और दूसरे चरण में 53 प्रतिशत मतदान हुआ था. यूपी निकाय चुनाव में जीत मिलने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि बीजेपी को सभी नगर निगमों में पहली बार जीत मिली है और इस बार पालिकओं में दोगुने से ज्यादा भाजपा उम्मीदवार जीते हैं.

UP Nikay Chunav 2023 : 

17 मेयर पद पर जीत का परचम:

UP Nikay Chunav 2023 : 

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ नगर निगम से BJP की सुषमा खरकवाल बढ़त बनाए हुए है

बीजेपी मेयर प्रत्याशी बिहारीलाल आर्य ने झांसी से 83548 वोटों से जीत हासिल की हैं और उन्हें कुल 123451 वोट मिले.

अलीगढ़ नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रशांत सिंघल  की 55,304 वोट से बढ़त

शाहजहांपुर नगर निगम सीट से भारतीय जनता पार्टी की अर्चना वर्मा आगे चल रही हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में बीजेपी के डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने जीत दर्ज की है

आगरा से भाजपा की हेमलता दिवाकर कुशवाहा ने जीत का परचम लहराया है

भाजपा प्रत्याशी गिरीश पति त्रिपाठी ने अयोध्या नगर निगम से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को हराया

 

UP Nikay Chunav 2023 :  बीजेपी मेयर प्रत्याशी उमेश गौतम ने  बरेली नगर निगम से लगातार दूसरी बार शानदार जीत दर्ज की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से नगर निगम में भाजपा के अशोक तिवारी ने जीत दर्ज की

मथुरा-वृंदावन नगर निगम से भारतीय जनता पार्टी के विनोद अग्रवाल ने बड़ी बढ़त बनाई हुई हैं

फिरोजाबाद नगर निगम से भाजपा प्रत्याशी कामिनी राठौर कई हजारों वोटों से आगे चल रही हैं

गाजियाबाद मोदीनगर नगर पालिका से बीजेपी की प्रत्याशी सुनीता दयाल ने जीत दर्ज की

बीजेपी प्रत्याशी हरिकांत अहलूवालिया ने  मेरठ नगर निगम से जीत दर्ज की है

कानपुर नगर निगम सीट पर बीजेपी की प्रमिला पांडे ने 40 हजार वोटों से बढ़त बनाए हुए है

बीजेपी के विनोद अग्रवाल मुरादाबाद नगर निगम से बढ़त बनाए हुए आगे चल रहे हैं

बीजेपी  के उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने प्रयागराज नगर निगम से  बढ़त बनाए हुए हैं

सहारनपुर नगर निगम में बीजेपी प्रत्याशी डॉ. अजय कुमार ने  जीत दर्ज की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *