UP News: एक दिन पहले ही बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, हैरान रह गया कन्या पक्ष

UP News:  हमीरपुर जिले में विवाह का एक अजब गजब मामला सामने आया है, जहां दूल्हा शादी से एक दिन पहले ही वधू पक्ष के दरवाजे बारात लेकर पहुंच गया। अचानक दरवाजे पर बारात खड़ी देख लड़की वाले हैरान रह गए, किसी तरह कन्या पक्ष के लोगों ने बारातियों का स्वागत सत्कार किया, इसके बाद शादी की अन्य रस में पूरी कराकर दुल्हन की विदाई की गई।

दरअसल कुरारा थाना क्षेत्र के सिकरौड़ी गांव निवासी स्वर्गीय रामफल अनुरागी की पुत्री रेखा की शादी सदर कोतवाली के पारा पुरवा गांव के बेटा राम के साथ तय हुई थी। शादी की तारीख 27 फरवरी निर्धारित की गई थी, बेटा राम की भाभी कौशल्या ने बताया की कार्ड छपाई में 27 की जगह गलती से शादी की तारीख 26 फरवरी छप गई। उनके घर में कोई ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं है, इसलिए किसी ने तारीख पर गौर नहीं किया और रिश्ते नातेदारों को कार्ड भी बांट दिए।

तय तिथि से पहले ही रिश्तेदारों का आना भी शुरू हो गया, कार्ड में छपी तिथि के अनुसार वह लोग 26 फरवरी को बारात लेकर सिकरौड़ी गांव पहुंच गए। वहीं निर्धारित तिथि से एक दिन पहले कन्या पक्ष के दरवाजे पर जब वह बारात लेकर पहुंचे, तब उन्हें पता चला कि शादी की तारीख 26 नहीं 27 फरवरी है। 1 दिन पहले दरवाजे पर खड़ी बरात देखकर कन्या पक्ष के लोग भी हैरान हो गए।

स्थानीय लोगों ने बताया कि रेखा के पिता की मौत हो चुकी है, बारात एक दिन पहले आने से हर कोई हैरान था, बताया कि इसके बाद गांव के सभी लोगों ने मिलकर मदद की और रातों-रात बारात के स्वागत सत्कार की तैयारी पूरी की। हलवाई लगाकर भोजन तैयार कराया गया, इसके बाद द्वारचार जयमाल आदि की रस्में भी पूरी करने के बाद मंगलवार सुबह बारात को विदा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *