PM Modi: पीएम मोदी ने 17 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का किया उद्धाटन

PM Modi:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के तिरुनेलवेली में 17 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन और कई नए प्रोजेक्टों की आधारशिला रखी, उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार को तमिलनाडु के विकास की कोई परवाह नहीं थी।

पीएम मोदी ने कुलसेकरपट्टिनम में इसरो के नए लॉन्च कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रखी, इसकी लागत करीब 986 करोड़ रुपये है। यहां से हर साल 24 लॉन्च किए जा सकेंगे। उन्होंने थुथुकुडी में भारत के पहले स्वदेशी हरित हाइड्रोजन वाटरवे वैसल को भी हरी झंडी दिखाई और कहा कि केंद्र सरकार की कोशिशों की वजह से कनेक्टिविटी बढ़ी है औरे तमिलनाडु के लोगों की जिंदगी में सुधार आया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “तमिलनाडु थुथुकुडी में विकास का नया अध्याय लिख रहा है। कई परियोजनाओं का उद्घाटन या उनकी नींव रखी जा रही है। ये विकसित भारत के रोडमैप का अहम हिस्सा हैं। विकास में ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना भी देखी जा सकती है। ये प्रोजेक्ट भले ही थुथुकुडी में हो, लेकिन ये पूरे भारत में कई जगहों पर विकास को रफ्तार देगी।”))

उन्होंने कहा कि हालांकि अखबार और टीवी चैनल केंद्र की कोशिशेंं को उजागर करना चाहते हैं, लेकिन राज्य की डीएमके सरकार उन्हें ऐसा करने की इजाजत नहीं देती और डीएमके यूपीए सरकार में शामिल थी, लेकिन यूपीए को तमिलनाडु के विकास की कोई चिंता नहीं थी, उन्होंने खुद का हवाला देते हुए कहा कि विकास की सभी पहल इस ‘सेवक’ ने की हैं।

इसके साथ ही कहा कि “मैं सीधा-सीधा आरोप लगाना चाहता हूं यूपीए सरकार पर कि ये सारे प्रोजेक्ट्स जो मैं आज लेकर आया हूं ये दशकों से यहां के लोगों की मांग थी, आज जो यहां सत्ता में बैठे हैं, वे लोग उस समय दिल्ली में बैठे थे, सरकार चलाते थे, ये विभाग चलाते थे लेकिन उनको आपके विकास की परवाह नहीं थी।बात तो तमिलनाडु की करते हैं लेकिन तमिलनाडु की भलाई के लिए कदम उठाने की हिम्मत नहीं थी। आज ये आपका सेवक तमिलनाडु की धरती पर तमिलनाडु का नया भाग्य लिखने के लिए एक सेवक बन करके आया है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *