Kolkata: बीजेपी ने राज्य की खराब कानून व्यवस्था के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया शुरू

Kolkata: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बीजेपी नेताओं ने ममता सरकार के खिलाफ दो दिन का धरना शुरू किया, बीजेपी नेताओं के मुताबिक राज्य की कानून-व्यवस्था लगातार खराब हो रही है। संदेशखाली में सत्तारूढ़ टीएमसी नेताओं ने ग्रामीणों पर अत्याचार किया है, लेकिन उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है।

बीजेपी की राज्य इकाई ने मेयो रोड पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास धरना शुरू किया है, इस मौके पर बीजेपी सांसद दिलीप घोष ने कहा, “पुलिस शहजान शेख को छिपा रही है। वो एक नंबर का क्रीमिनल है। उस पर हत्या, रेप, बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को अवैध तरीके से शरण देना, प्रतिबंधित सिरप फेंसेडिल और सीमा पार गायों की तस्करी से लेकर सरकारी योजनाओं का पैसा लूटने के कई आरोप हैं। बावजूद सरकार उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती है।”

कोलकाता से लगभग 100 किलोमीटर दूर, सुंदरबन की सीमा पर नदी किनारे मौजूद संदेशखाली में लोग टीएमसी नेता शाजहान शेख और उसके समर्थकों के खिलाफ यौन शोषण और जमीन हड़पने के आरोपों को लेकर एक महीने से अधिक समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस के मुताबिक शहजान फिलहाल फरार हैं।

बीजेपी सांसद दिलीप घोष ने बताया कि “निर्देश को अमान्य करके पुलिस छुपाकर रखा है शहजान को, जो एक नंबर क्रीमिनल है वहां। उसका ऊपर खून, बलात्कार, बांग्लादेशी लोगों को ले आना, रोहिंग्या को, यहां से फेंसेडिल से गाय का तस्करी, सब प्रकार का अपराध और सरकारी योजनाओं का पैसा लूट करना है। इतने साल उसके खिलाफ हम आंदोलन करे, लेकिन उसको सरकार हाथ नहीं लगाती, क्योंकि टीएमसी का वो एक प्रॉपर्टी है जो वहां जीताकर देती है और उसके खिलाफ आंदोलन करने के लिए भी देती नहीं है, इसीलिए हमको अदालत जाना पड़ रहा है। इसीलिए अदालत की अनुमति से आज हम धरने पर बैठे हैं।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *