UP News: पीएम मोदी ने तीन स्टेशनों का किया वर्चुअल शिलान्यास

UP News: उन्नाव के कानपुर पुल बायां किनारा अमृत स्टेष्ण का विकास रेल मंत्रालय द्वारा 30 करोड़ रुपए से पुनर्विकसित किया जायेगा। देश भर के 554 रेलवे स्टेशन का वर्चुअल उदघाटन प्रधानमंत्री द्वारा किया गया। गंगाघाट स्टेशन पर उन्नाव जिले के सांसद साक्षी महाराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वीडियो कांफ्रेंस की उदघाटन का संबोधन सुना व स्टेशन को पुनर्विकसीत करने को लेकर जनता को संबोधित किया, सांसद ने अपने संबोधन में बताया कि कानपुर पुल बायां किनारा रेलवे स्टेशन का नाम ठीक नही है इस स्टेशन का नाम रेलमंत्री से मिलकर बदले जानें की प्रक्रिया किया जायेगा।

सांसद ने विपक्ष पर हमला करते हुए बताया कि जिन लोगों को जय श्री राम के नारा से दिक्कत होती थी वह भी आज अयोध्या में राम लला की दर्शन करने की बात करते हैं लेकिन यह नही बताते कि मंदिर जायेंगे कब। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा कार्यक्रम की विशेषता को लेकर सांसद ने रेलवे अधिकारियों की तारीफ की।

गंगाघाट स्टेशन को 30 करोड़ 71 लाख से पुनर्विकसीत किया जायेगा, जिसमे यात्रियों को विशेष सुविधा मिलेगी। गंगाघाट स्टेशन पर स्टेशन भवन के विकास के साथ नए स्टेशन भवन का निर्माण, सर्कुलेटिंग क्षेत्र का निर्माण व विकास स्टेशन भवन में यात्रियों के लिए फूड प्लाजा बेहतर लाइट व्यवस्था, आधुनिक वेटिंग रूम, कैफेटेरिया और रिटेल सुविधाएं, आरामदायक टिकाऊ और आधुनिक फर्नीचर, दो खानपान की कैंटीन, तथा ट्वायलेट की सुविधा मिलेगी। सर्कुलेटिंग क्षेत्र में यात्रियों की आगमन व प्रस्थान को लेकर चौड़ी सड़को का प्रावधान सुनियोजित पार्किंग क्षेत्र, स्थानीय शिल्प कला एवं समावेशन से सौंदरीकरण, जल निकासी की समुचित व्यवस्था, दिव्यांगजनों यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाओं का विकास, 12 मीटर चौड़े फूट ओवर ब्रिज का निर्माण होगा जो एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर यात्री पुल द्वारा जा सकेंगे, वही स्टेशन पर फ्री वाई _फाई प्लेटफार्म को ऊंचा किया जायेगा। वही पार्किंग व्यवस्था को आधुनिक किया जायेगा।

सीएम योगी ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के मार्गदर्शन में ‘नए भारत’ की ‘प्रगति की रेल’ तीव्र गति से गतिमान है। उसी क्रम में आज प्रधानमंत्री जी द्वारा पुनर्विकसित गोमती नगर रेलवे स्टेशन के साथ ही, देश भर की 2,000 से अधिक रेल अवसंरचना परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास संपन्न हुआ। आमजन के जीवन को सुगम बनाती इन सौगातों के लिए हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी!”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *