UP News: भूमि विवाद पर एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या

UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भूमि विवाद पर एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई, मरने वालों में एक महिला, उसका 17 साल का बेटा और किशोर का चाचा शामिल है। हत्या के पीछे इनके रिश्तेदारों का ही हाथ बताया जा रहा है, जिनसे इनका भूमि विवाद चल रहा था।

पुलिस के मुताबिक मलिहाबाद थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में दो लोग घायल भी हुए हैं, 40 साल की फरहीन खान का अपने करीबी रिश्तेदारों के साथ जमीनी विवाद चल रहा था। लखनऊ के पुलिस कमिश्नर एस. बी. शिराडकर ने मीडिया को बताया कि फरहीन के परिवार ने विवादित जमीन को नपवाने के लिए ‘लेखपाल’ को बुलाया था, इसी दौरान उनके रिश्तेदार भी एसयूवी से वहां पहुंच गए और दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई।

बहस के दौरान दूसरे पक्ष ने गोली चला दी, जिसमें फरहीन और उनके 17 साल के बेटे हंजला के साथ ही हंजला के चाचा मुनीर अहमद उर्फ ताज (50 साल) समेत दो और लोग घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने फरहीन खान, हंजला और अहमद को मृत घोषित कर दिया।

कमिश्नर ने बताया कि “हमने वारदात में इस्तेमाल की गई एक लाइसेंसी राइफल बरामद कर ली है। आरोपितों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही हैं।” पुलिस कमिश्नर ने कहा, इस मामले में मुख्य आरोपित सिराज अहमद सहित चार लोगों के खिलाफ मलिहाबाद पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज की गई है। इसके साथ ही कहा कि “इस पूरे प्रकरण में अभी तक की जांच से ये पता चला है कि दो पक्षों के बीच में भूमि विवाद था, जिसमें आज पैमाइश करने के लिए यहां पर लेखपाल आए थे। पैमाइश के दौरान कुछ विवाद हुआ, उसके पश्चात दोनों पक्ष जो है यहां पर आए थे, जहां पर घटना हुई है। यहां पर भी कुछ देर तक इनके बीच में बात हुई है। इसके पश्चात जिन लोगों ने ये घटना कारित की है उन्होंने अपने लाइसेंसी असलहा से यहां पर जब वाद-विवाद बढ़ा तो गोली चलाई है, और जिसमें एक 17 साल के बच्चे की, उसकी मां की और एक उस बच्चे का चाचा है, उसकी डेथ हुई है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *