Ayodhya: राम मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए फास्ट ट्रैक लेन शुरू

Ayodhya:  अयोध्या के राम मंदिर में श्रद्धालु जल्द दर्शन कर सकें इसके लिए राम मंदिर ट्रस्ट ने बिना सामान वाले लोगों के लिए खास फास्ट-ट्रैक लेन शुरू की है, इस पहल से श्रद्धालु करीब अपना 25 मिनट तक का समय बचा सकते हैं।

प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालु बडी तादात में राम लला के दर्शन करने अयोध्या आ रहे हैं, श्रद्धालुओं के सैलाब को संभालने में मंदिर और स्थानीय प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड रही है।

22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के एक दिन बाद राम मंदिर लोगों के लिए खोल दिया गया था। तब से लाखों श्रद्धालु राम लला के दर्शन के लिए अयोध्या आ चुके हैं।

राम मंदिर के जगद्गुरु परमहंस आचार्य का कहना है कि “तीर्थयात्रियों की सुविधा को देखते हुए फास्ट टैग लगा दिया है, जिसमें यदि व्यक्ति ने मोबाइल और चाभी इत्यादि नहीं लिया हुआ है, तो वो बहुत जल्दी जो है अंदर जाकर के दर्शन करके चला आएगा। बहुत अच्छा है, क्योंकि श्रद्धालुओं की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। और लोगों को सुविधा से जो है दर्शन हो, ठीक से सुलभ हो, तो ये बहुत अच्छा जो है, ट्रस्ट ने किया है।”

श्रद्धालुओं का कहना है कि “बहुत अच्छी सुविधा है। इससे निश्चित ही समय बचेगा। और हम बहुत भावुक हैं कि हमारे 20-25 मिनट बचेंगे और उससे हम अयोध्या के बहुत से मंदिरों के दर्शन कर सकेंगे।” सीनियर सिटिजंस के लिए और अच्छा है। हम लोगों को खुशी है। हम लोगों को तो दर्शन हो जाए।”

इस पर आईजी प्रवीण कुमार ने बताया कि “उन लोगों को जो कि बिना चप्पल के या बिना सामान के हैं, उनको फास्ट टैग लाइन भी दी गई है कि उनको पीएफसी न जाना पड़े। और अगर किसी को लगता है, 2025- मिनट एक्स्ट्रा बचाना चाहता है और जल्दी में है तो वो इस तरह की व्यवस्थाओं के लिए एकत्रित लाइन बनाई हुई है, जो सीधे-सीधे डीएफएमडी से होते हुए, जहां पे चेकिंग प्वाइंट है, वहां से जा सकते हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *