UP Board Result: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित, छात्र- छात्रों ने लहराया परचम

UP Board Result:  आज यूपी बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी हो गया है, यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित किया गया, जिसमें 89.78 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित कर दिया है, छात्र-छात्राएं 10वीं और 12 वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in व upresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। इस साल कुल 89.78 फीसदी विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता हासिल की है। हाईस्कूल में 89.76 प्रतिशत और उच्च माध्यमिक के 75.52 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए।

UP Board Result: 

UP Board Result: 

हाईस्कूल में सीतापुर की प्रयांशी सोनी 600/590 प्राप्त कर पहली स्थान पर रही और उच्च माध्यमिक में महोबा की शुभ छाबड़ा ने 500/489 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही। इस साल यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं क्लास की परीक्षा में 58 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे,

10th के टॉपर्स :

1. 590/600, प्रियांशी सोनी, सीतापुर
2. 587/600, कुशाग्र पांडेय, कानपुर देहात
3. 587/600, मिस्कत नूर, अयोध्या
4. 586/600, कृष्णा झा, मथुरा
5. 586/600, अर्पित गंगवार, पीलीभीत
6. 586/600, श्रेयांशी सिंह, सुल्तानपुर
7. 585/600, आंशिक दुबे, अयोध्या
8. 585/600, सक्षम तिवारी, अंबेडकर नगर
9. 585/600, पीयूष सिंह, जौनपुर
10. 585/600, नमन गुप्ता, वाराणसी

12th के टॉपर्स :

1.489/500, शुभ छापरा, महोबा
2. 486/500, सुभाष गंगवार, पीलीभीत
2. 486/500, अनामिका, इटावा
3. 485/500, प्रियांशु उपाध्याय, फतेहपुर
3. 485/500, खुशी, फतेहपुर
3. 485/500, सुप्रिया, सिद्धार्थनगर

अगर आपका इंटरनेट स्लो चल रहा है तो मैसेज के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं, टाइप मैसेज में जाएं और जिस क्लास का रिजल्ट देखना है, उसका नाम टाइप करें, जैसे- UP12 या UP 10। टाइप करने के बाद स्पेस दें और अपना रोल नंबर लिखें। इसे 56263 नंबर पर send कर दें। कुछ ही देर में आपका रिजल्ट फोन में मैसेज की तरह आ जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *