Jammu-Kashmir: कुपवाड़ा में हिमस्खलन की चेतावनी, स्कूली छात्रों को घरों में रहने की हिदायत दी गई

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में खराब मौसम और जम्मू-कश्मीर जेकेडीएमए की ओर से जारी हिमस्खलन की चेतावनी के बाद एहतियात के तौर पर सभी स्कूलों में क्लास 29 अप्रैल को सस्पेंड कर दी गई।

कुपवाड़ा में जारी भारी बारिश की वजह से कई सड़कें, पुल और इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। भारी बारिश की वजह से रजवार में सुल्तानपोरा ब्रिज को काफी नुकसान पहुंचा है, भूस्खलन से आधा दर्जन गांव जिला मुख्यालय से कट गए हैं।

आईएमडी ने राज्य में 30 अप्रैल तक अलग-अलग जगहों पर गरज/बिजली/ओलावृष्टि के साथ कई ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है, इसके साथ ही खराब मौसम को देखते हुए, जिले के लोगों को सामान्य तौर पर अलर्ट रहने को कहा गया है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि “यह जो ब्रिज डैमेज हुआ मैं समझता हूं सबसे ज्यादा लापरवाही सिंचाई और खनन विभाग की है। जो इन्हें परमिशन देते हैं और टेंडर निकालते हैं, यह जो इतना डैमेज हुआ इन्हीं दोनों विभागों की वजह से और आर. एंड. बी. ने उन्हें एनओसी भी दी है, अगर आर. एंड. बी. एनओसी नहीं देती तो कैसे उठाएंगे हमारे पुल। यहां पुल के नीचे भी ट्रैक्टर लगे होते हैं, ट्रैक्टर लगे हुए थे जब ये पुल डैमेज हुआ।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *