Arvind Kejriwal: दिल्ली सीएम ने सीबीआई का समन मिलने के बाद केंद्र पर लगाया आरोप, बीजेपी ने किया पलटवार

Arvind Kejriwal: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने शराब घोटाले पर समन भेजा है, कल यानि 16 अप्रैल की सुबह 1 बजे उनसे पूछताछ के लिए तलब किया गया है। इस मामले दिल्ली के सीएम ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, दिल्ली में कोई शराब घोटाला नहीं हुआ है और CBI-ED कोर्ट को गुमराह कर रही है साथ ही कहा कि वह पूछताछ में शामिल जरूर होंगे।

अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि- “हम झूठी गवाही देने और अदालतों में झूठे सबूत पेश करने के लिए सीबीआई और ईडी के अधिकारियों के खिलाफ उचित मामले दर्ज करेंगे” उन्होंने कहा कि कल वह सीबीआई की पूछताछ में शामिल जरूर होंगे और पूरा सहयोग देंगे, उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोई शराब घोटाला नहीं हुआ है शराब पॉलिसी ट्रांसपैरेंट थी, उसमें केवल रेवेन्यू बढ़ना था, साथ ही कहा कि इस दुनिया मै कोई ईमानदार नहीं है, वहीं सीएम केजरीवाल के आरोपों पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है।

Arvind Kejriwal:Arvind Kejriwal:

वार – पलटवार :

दिल्ली सीएम ने कहा कि भाजपा पिछले एक साल से कह रही है कि राजधानी दिल्ली में शराब घोटाला हो गया है और देश की सभी जांच एजेंसियां इसकी जांच में जुट गई साथ ही पीएम मोदी का मकसद भ्रष्टाचार हटाना नहीं है बल्कि उनका टारगेट है। उन्होंने एक गवाह का नाम लेते हुए बताया कि उसने वकीलों को बताया है कि आप पार्टी के नेताओं का नाम लेने का दबाव बनाने के साथ ही टॉर्चर भी किया जा रहा है। केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया पर आरोप लगाया गया है कि 14 फोन तोड़े गए है, फिर कहा कि 4 फोन उनके पास हैं और अब CBI कह रही है कि 1 फोन उनके पास है, साफ जाहीर है कि शराब घोटाला का मामला झूठ बोलकर केस बनाया गया है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 100 करोड़ की रिश्वत देने और लेने का आरोप लगा है और अबतक 400 से ज्यादा रेड हो चुकी है साथ ही मनीष सिसोदिया का पूरा घर छान मारने के बाद भी एक नया पैसा नहीं मिला, उन्होंने कहा कि इसके बाद कहा गया कि रिश्वत का पैसा गोवा चुनाव में खर्च किया, लेकिन वहां पर भी कुछ नहीं मिला। उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि आज मैं कह रहा हूं कि 17 सितंबर की शाम 7 बजे मैंने पीएम नरेंद्र मोदी को 1 हजार करोड़ रुपये दिए थे, तो क्या इस आधार पर पीएम को गिरफ्तार किया जाएगा ?

केजरीवाल के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा कि देश मे ऐसा पहली बार हुआ है कि जो भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ आंदोलन करने की बातें करते थे, वही आज भ्रष्टाचार के दलदल में डूबी हुए हैं। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियां अपना काम कर रही है और अरविंद केजरीवाल के मंत्री मनीष सिसोदिया इस मामले में जेल जा चुके हैं,

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *