कॉर्बेट टाइगर रिजर्व रेस्क्यू सेंटर बनने पर बवाल, कॉर्बेट निदेशक ने बताया मीडिया रिपोर्ट को निराधार

विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की ढेला रेंज में बन रहे रेस्क्यू सेंटर को एनओसी न मिलने की खबर को पार्क निदेशक ने निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि ढेला रेंज में रेस्क्यू सेंटर बनाने के लिए सेंट्रल जू अथॉरिटी ने 2019 में ही अपनी अनुमति दी थी। ऐसे में सभी मंजूरियों के मिलने के बाद ही रेस्क्यू सेंटर का निर्माण किया जा रहा है।
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी की घोषणा के क्रम में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की ढेला रेंज में एक रेस्क्यू सेंटर बन रहा है। वहीं, एक मीडिया रिपोर्ट के चलते यह विवादों में आ गया है। जिसमें कहा गया था कि कॉर्बेट पार्क प्रशासन ने रेस्क्यू सेंटर निर्माण के लिए ना तो सेंट्रल जू अथॉरिटी की अनुमति ली है और ना ही शासन से स्वीकृति मिली है। वहीं, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने मीडिया रिपोर्ट को गलत बताते हुए इसका खंडन किया है। उन्होंने कहा कि अक्टूबर 2020 में इस संबंध में शासन से हरी झंडी मिल गई थी। जबकि, सेंट्रल जू अथॉरिटी ने 2019 में ही इस काम के लिए अपनी अनुमति दे दी थी। ऐसे में उन्होंने अनुमति न मिलने की मीडिया रिपोर्ट को निराधार बताया है। निदेशक राहुल कुमार ने कहा कि सभी अनुमतियों के मिलने के बाद ही रेस्क्यू सेंटर का काम शुरू किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *