Prayagraj: महाशिवरात्रि पर बिस्किटों से बनाई गई केदारनाथ मंदिर की रेप्लिका

Prayagraj: संगम नगरी प्रयागराज में महाशिवरात्रि के खास मौके पर संगम के किनारे बिस्किटों का इस्तेमाल कर केदारनाथ मंदिर की अनूठी रेप्लिका तैयार की गई है, इसे इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के फाइन आर्टस डिपार्टमेंट के छात्र-छात्राओं ने चार दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद बनाया है।

महाशिवरात्रि के मौके पर माघ मेले में संगम तट पर बाबा केदारनाथ के मंदिर के मॉडल के दर्शन करने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं, भगवान शिव और देवी पार्वती के विवाह की खुशी में महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है, उनके इस दिव्य मिलन को हर साल फाल्गुन महीने में पूरे श्रद्धा भाव से मनाया जाता है। श्रद्धालुओं को कलाकारों का काम काफी पसंद आ रहा है, वह केदारनाथ मंदिर की रेप्लिका के सामने शंखनाद कर की गई आरती में भी शामिल हुए।

कलाकारों का कहना है कि “इस बार हमने केदारनाथ का मंदिर बनाया है जो कि 2151 बिक्किटों का है। मंदिर में हमने इसको अच्छी तरह से पिरो दिया है, आप देख सकते हैं कि संगम घाट पर श्रद्धालुओं का भीड़ लग गया है हमारी इस कला को देखने के लिए, तो काफी लोग उत्साहित हैं महाशिवरात्रि का ये जो पर्व है ये पावन पर्व है, लोग यहां आते हैं ये कुंभ मेले का आखिरी स्नान भी है। शिवरात्रि के महापर्व के उपलक्ष्य में हमने ये केदारनाथ का मंदिर बनाया है। बनाने में हमको चार दिन लग गए हैं और हजारों बिक्किट से हमने इसका निर्माण किया है और आशा करते हैं कि श्रद्धालुओं को हमारा ये काम काफी पसंद आएगा।”

इसके साथ ही बताया कि “बहुत अच्छा इनकी जो कलाकृति है मनमोहक कलाकृति है, देखकर लग रहा है कि काफी मेहनत से बनाया है उन्होेंने, इतना अच्छे से इन्होंने बनाया है इसको कि देखने के बाद लग रहा है कि एक सजीव जैसे वहां पर साक्षात केदारनाथ जी का मंदिर है उस तरीके से ये लग रहा है। ये बिस्किट बता रहे हैं कि बिस्किट से इन्होेंने बनाया है ये और काफी मेहनत से बनाकर लाकर इन्होेंने रखा है और बहुत ही अच्छा दिख रहा है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *