Kashmir: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से श्रीनगर में सार्वजनिक रैली में बातचीत के दौरान नाजिम ने उनके साथ सेल्फी लेने का अनुरोध किया, इस मांग को पूरा करते हुए पीएम मोदी ने उनके साथ सेल्फी ली और इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर किया।
इसे साझा करते हुए पीएम मोदी ने लिखा कि “मेरे दोस्त नाजिम के साथ एक यादगार सेल्फी, मैं उसके अच्छे काम से प्रभावित हुआ, सार्वजनिक बैठक में उन्होंने एक सेल्फी का अनुरोध किया और उनसे मिलकर खुशी हुई। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।”
नाजिम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सेल्फी खींचकर उनका सपना साकार कर दिया, नाजिम ने पीएम मोदी से मुलाकात कराने के लिए प्रशासन का आभार जताया, पुलवामा जिले के युवा लड़के के कोशिश की सराहना करते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि नाजिम मधुमक्खी पालन क्षेत्र में ‘मीठी क्रांति’ लाए हैं।
कारोबारी नाजिम नजीर ने बताया कि “मैं बहुत शुक्रगुजार हूं प्रशासन का जिन्होंने यह फसिलिटेट किया और मैं बहुत ही खुशकिस्मत हूं कि मुझे यह अपॉर्चुनिटी मिली कि मैंने पीएम सर से अपने माननीय पीएम सर से मिला। मैंने उनको यह बताया कि हमारे यूथ को आगे बढ़ना चाहिए और अपना संदेश दिया कि मधुमक्खी पालन के पेशे को एक अच्छा मंच मिलना चाहिए ताकि यह आगे बढ़ सके, हमें लाभ पहुंचाएं और तेजी से बढ़ें।”
इसके साथ ही कहा कि “मैंने 2023 में मोदी जी के फोटो के साथ एक तस्वीर क्लिक की थी, मैंने उस समय डेमो सेल्फी क्लिक ले ली तो आज हकीकत में वो सर आप कर दीजिए और उन्होंने कर के दिखाया।