Prayagraj: घने कोहरे के बीच पौष पूर्णिमा के मौके पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Prayagraj: 54 दिन तक चलने वाले माघ मेले में पौष पूर्णिमा के मौके पर पवित्र डुबकी लगाने के लिए लाखों श्रद्धालु कड़ाके की ठंड के बावजूद प्रयागराज के संगम घाट पहुंचे। हिंदी कैलेंडर के पौष महीने में पूर्णिमा के दिन तीर्थस्थानों पर स्नान की काफी धार्मिक और आध्यात्मिक मान्यता है।

सुबह-सुबह प्रयागराज में कड़ाके की ठंडे और घने कोहरे के बावजूद श्रद्धालु बड़ी संख्या में घाटों पर स्नान करने पहुंचे, अधिकारियों के मुताबिक सुबह के शुरुआती घंटों में दो लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने अलग-अलग घाटों पर आस्था की डुबकी लगाई। माघ मेले का समापन आठ मार्च को महाशिवरात्रि के साथ होगा, सालाना मेले में सात करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है।

प्रयागराज एडीएम का कहना है कि इस समय कोहरा ज्यादा है, फिर भी श्रद्धालुओं का सभी स्नान घाटों पर प्राप्त सूचना के अनुसार स्नान प्रारंभ हो गया है। अब तक लगभग दो लाख श्रद्धालुओं ने मेला क्षेत्र स्नान कर लिया है।” श्रद्धालु पूर्णिमा का स्नान है। हम लोग पूरे महीना भर रहेंगे। आज से हम लोग के व्रत नियम चालू हो गये हैं, आज हम लोग तुलसी जी की पूजा करेंगे और पूरा महीना हम लोग एक टाइम फल खाएंगे, जमीन पर सोएंगे। ”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *