Mauni Amavasya: प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

Mauni Amavasya: प्रयागराज में आज मौनी अमावस्या के मौके पर श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में संगम पर पवित्र नदियों में डुबकी लगाई, ठंड के बावजूद श्रद्धालु घाटों पर पूजा-अर्चना के लिए सुबह-सुबह उमड़ पड़े।:

मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं की भारी भीड को देखते हुए तीन किलोमीटर के इलाके में 12 घाट बनाए गए हैं, मेले (माघ मेला) में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन ने सभी जरूरी इंतजाम किए हैं।

माघ मेले के डीआईजी राजीव नारायण मिश्रा ने बताया कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और लोगों पर नजर रखने के लिए 300 कैमरे भी लगाए गए हैं। उनके मुताबिक एआई बेस्ड कैमरों को भी लगाया गया है। उनका कहना है कि सुरक्षा इंतजामों को पुख्ता बनाने के लिए एटीएस, आरएफ, एनडीआरएफ, महिला कर्मी और बम डिस्पोजल स्क्वॉड की तैनाती भी की गई है।

मेला प्रशासन का अनुमान है कि मौनी अमावस्या के मौके पर एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र संगम में डुबकी लगाएंगे। श्रद्धालुओ का कहना है कि “जी सबसे महत्वपूर्ण त्योहार मौनी अमावस्या का स्नान चल रहा है। लगभग कल से ही भारी स्नानार्थियों की भीड़ मेला क्षेत्र में आ रही है। आज 12 बजे से स्नान प्रारंभ हो गया है, तीन बजे तक लगभग 10 लाख स्नानार्थियों द्वारा मेला क्षेत्र में स्नान कर लिया गया है।”

माघ मेला के डीआईजी का कहना है कि “श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है और वो स्नान सुचारू रूप से चल रहा है, सारे सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। हमारे जो मेला क्षेत्र हैं इसमें 300 से ज्यादा कैमरे क्रियाशील हैं, एआई बेस्ड कैमरे भी क्रियाशील हैं। ट्वेंटी फोर बाई सेवन उसका जो फीड है इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर में दिया जा रहा है, उसमें कुछ अनयूजुअल या कुछ ऐसी चीज नोटिस होती है तो तत्काल हम उसके माध्यम से इनफॉर्मेशन लेकर प्रतिक्रिया कर रहे हैं। साथ ही साथ एटीएस, आरएफ की टीमें, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमें, महिला पुलिस कर्मी, घुड़सवार पुलिस, यातायात पुलिस के लोग, बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड सभी क्रियाशील हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *