Haldwani:‘अवैध’ मदरसे, मस्जिद को ढहाए जाने पर हिंसा भड़कने से कर्फ्यू, 60 लोग घायल

Haldwani: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके में नगर निगम ने ‘‘अवैध’’ रूप से बनाए गए मदरसे और मस्जिद को जेसीबी मशीन से गिरा दिया, इसके बाद इलाके में पैदा हिंसक हालात को देखते हुए कर्फ्यू लगा दिया गया और दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं।

पुलिस ने बताया कि हिंसक वारदात में 60 लोग घायल हुए हैं, इनमें ज्यादातर पुलिसकर्मी और नगरपालिका कर्मचारी हैं जो ‘‘अवैध’’ रूप से बनाए गए मदरसे और मस्जिद को गिराने की कार्रवाई में शामिल थे, घायलों में हल्द्वानी के एसडीएम भी शामिल हैं। हिंसा बढ़ने पर हल्द्वानी की सभी दुकानें बंद कर दी गईं। कर्फ्यू लगने के बाद शहर और आसपास कक्षा 1-12 तक के सभी स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं।

इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए राजधानी देहरादून में उच्च स्तरीय बैठक बुलाकर हालात की समीक्षा की और हालात बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिए। मिली जानकारी के मुताबिक बनभूलपुरा के इंदिरा नगर इलाके में मलिक के बगीचे में बने अवैध मदरसे और मस्जिद को नगर निगम की टीम ने जेसीबी मशीन लगाकर गिराया था। जैसे ही कार्रवाई शुरू हुई, बड़ी संख्या में महिलाओं सहित गुस्साए लोग कार्रवाई का विरोध करने के लिए सड़कों पर उतर आए। उन्हें बैरिकेड तोड़ते और कार्रवाई में लगे पुलिसकर्मियों के साथ बहस करते देखा गया।

अधिकारियों ने बताया कि जैसे ही एक बुलडोजर ने मदरसे और मस्जिद को ढहाया, भीड़ ने पुलिसकर्मियों, नगर निगम कर्मियों और मीडिया से जुड़े लोगों पर पथराव किया, जिसमें 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और फिर हल्का बल प्रयोग किया, अधिकारियों ने बताया कि भीड़ ने पुलिस गश्ती कार सहित कई गाड़ियों में आग लगा दी जिससे तनाव और बढ़ गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *