Mathura: बांके बिहारी मंदिर के पुजारी राम मंदिर के लिए भेट करेंगे खास चीजें

Mathura: उत्तर प्रदेश में वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर के पुजारी गोपी गोस्वामी अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए चांदी की बांसुरी, शंख, इत्र और कुछ जूलरी गिफ्ट करने जा रहे हैं।

बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की मौजूदगी में गिफ्ट आइटमों की पूजा की गई, बांके बिहारी मंदिर में भी अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर भव्य उत्सव किया जाएगा।

बांके बिहारी मंदिर के तोहफे 14 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में दिए जाएंगे, बांके बिहारी मंदिर के पुजारी का कहना है कि “वृंदावन और अयोध्या में कोई भेद नहीं है, दोनों ठाकुर की लीला स्थली हैं, वह भगवान राम की है, यह ठाकुर कन्हैया की है, हरिदास के लाडले श्री बांके बिहारी जी की है। तो ये तो बृजवासियों के लिए अती उत्साह और हर्ष का विषय है कि राम लला अपने मंदिर में विराजने जा रहे हैं। तो इसी उसमें ठाकुर जी की इक बांसुरी, इत्र और एक शंख जिससे राम लला की आरती होगी, वो शंख और ठाकुर जी के हार यहां से भेजे जा रहे हैं।”

इसके साथ ही पुजारी ने बताया कि “22 तारीख के दिन जब राम लला अपने भव्य मंदिर में विराजेंगे उस दिन बांके बिहारी मंदिर की शोभा देखने लायक होगी। मंदिर ने उस दिन विशेष व्यवस्था की है। मंदिर के मुख्य द्वार को रंगोली से सजाया जाएगा। ठाकुर जी के मंदिर का भव्य शृंगार किया जाएगा। बांके बिहारी मंदिर बृज में रहने वाले लोगों के उत्साह का प्रतीक होगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *