Panchkula: ईडी की तीन टीमें हरियाणा के पंचकूला में तिरुपति बालाजी माइनिंग कंपनी के मालिकों से जुड़े आवासों और कार्यालयों पर छापेमारी कर रही हैं।
मालिकों की पहचान प्रदीप गोयल और गुरप्रीत के रूप में हुई है।
पंचकूला सेक्टर चार में मकान नंबर 139 प्रदीप गोयल का है और इसी सेक्टर में मकान नंबर 1666 उनके बिजनेस पार्टनर गुरप्रीत का है।
सेक्टर नौ में बने तिरूपति बालाजी माइनिंग कंपनी के दफ्तर पर भी छापेमारी की जा रही है।