Maha Kumbh: प्रयागराज महाकुंभ की तैयारियां- ‘डिजिटल कुंभ’ के रूप में ब्रांडिंग

Maha Kumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियां कर रहा मेला प्राधिकरण मेले को ‘डिजिटल कुंभ’ के रूप में ब्रांड कर रहा है। उम्मीद है कि एआई संचालित कैमरों और निगरानी के अत्याधुनिक सिस्टम से लैस आयोजन नए मानक स्थापित करेगा।

मेला अधिकारियों को यकीन है कि इस बार पिछले सभी मानकों से बेहतर व्यवस्था होगी। करीब 45 दिन चलने वाले महाकुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं और सैलानियों के आने की उम्मीद है, हर 12 साल में मनाया जाने वाला महाकुंभ अगले साल 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होगा।

उप मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने कहा कि “2025 का कुंभ 4000 हेक्टेयर में फैला हुआ होगा। और इसको प्रशासनिक दृष्टिकोण से हम लोगों ने 25 सेक्टरों में विभक्त किया है, जिसमें से पहली बार इसमें 30 पॉन्टून पुल बनाए जा रहे हैं, जो परिसंचलन की दृष्टि से और व्यू प्रबंधन की दृष्टि से इसको किया जा रहा है।

पहली बार इस क्षेत्र में करीब 2700 कैमरे लग रहे हैं, जो कि एआई इनैबल्ड होंगे। एआई तकनीक का प्रयोग कर रहे हैं हम लोग क्राउड मैनेजमेंट और इन सब चीजों के लिए। और सभी जो कार्यकारी विभाग काम कर रहे हैं, सामान परचेज कर रहे हैं, उसकी आईसीटीज बेस्ड मॉनिटरिंग हो रही है। स्वच्छता पे हमारे 1,50,000 टॉयलेट्स लग रहे हैं।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *