Ramnagar: उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के पास ढिकुली के एक रिसॉर्ट में गुरुवार को 15 फुट लंबा किंग कोबरा घुस गया। इससे रिसॉर्ट के कर्मचारियों और मेहमानों में दहशत फैल गई।
रिसॉर्ट ने सांप पकड़ने के लिए स्थानीय स्तर पर मशहूर चंद्रसेन कश्यप को बुलाया। सेव द स्नेक के अध्यक्ष चंद्रसेन कश्यप ने कहा कि “सांप का मामला ऐसा है कि सांप का नाम दहशत है। ये दहशत के माहौल से वहां पे सारे लोग डर गए थे, क्योंकि देसी-विदेशी लोग, पर्यटक भी थे, और उस समय हड़कंप मचा हुआ था, जब हम लोग पहुंचे थे। यहां तक कि वहां कर्मी लोग थे, वो काम नहीं कर पा रहे थे। रुम छोड़-छोड़ के लोग बाहर, भीड़ लग गई थी।
हमने जा कर उनको शांत करा कि डरने की आवश्यकता नहीं है। हमने सांप को काबू में करा मुश्किल से, तब जाकर उनको राहत मिला। हमारा धन्यवाद करा। अभी तक वो डरे हुए थे। किंग कोबरा का नाम ही कुछ ऐसा है। कश्यप ने बताया कि वन विभाग की मदद से सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।