Lucknow: बीएसपी और एसपी नेताओं का बीजेपी में स्वागत है- ब्रजेश पाठक

Lucknow: बीएसपी और समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक समुदाय के कई नेता लखनऊ में बीजेपी में शामिल हो गए। उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और राज्य बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह की मौजूदगी में पार्टी मुख्यालय में बीजेपी में शामिल हुए। एसपी नेता सुरैया सिद्दीकी, जेबा प्रवक्ता जेबा यास्मीन समेत कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव सच्चिदानंद पांडे भी पार्टी में शामिल हुए।

ब्रजेश पाठक ने कहा कि लखनऊ में सिख समुदाय के कई नेता, जो एसपी सहित बाकी राजनैतिक दलों के साथ काम कर रहे थे, वे बीजेपी में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि वह सभी नेताओं का तहे दिल से स्वागत करते हैं, इन नेताओं में बीएसपी नेता अभिनव मिश्रा, पूर्व मंत्री और एसपी नेता हरपाल सिंह, एसपी नेता गीता सिंह और राजेश सिंह शामिल हैं।

उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का कहना है कि “आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में बड़ी संख्या में सिख समाज ने भारतीय जनता पार्टी को ज्वॉइन किया है। जो विभिन्न दलों में काम कर रहे थे समाजवादी पार्टी सहित कई दलों में काम कर रहे थे। ऐसे सिख समाज के हम बड़े-बडे नेताओं का ह्दय से स्वागत करते हैं अभिनंदन करते हैं। सिख समाज के जुड़ने से भारतीय जनता पार्टी को मजबूती मिली है। हम सभी अपने सिख समाज के भाई बहनों का ह्दय से स्वागत करते हैं, अभिनंदन करते हैं और उनको भरोसा दिलाते हैं भारतीय जनता पार्टी एक बड़े परिवार की तरह परिवार के सदस्य की तरह आपके साथ खड़ी रहेगी।

इसके साथ ही उनका कहना है कि आपके मान-सम्मान के साथ खड़ी रहेगी और आप सबकी भी जिम्मेदारी है जो सिख समाज के साथ ही हैं, आप सबकी भी जिम्मेदारी है कि अपने अपने क्षेत्रों से निकलकर के जिस बूथ पर आप रहते हैं उस बूथ को कम से कम 370 से ज्यादा वोट बढ़ाकर के भारतीय जनता पार्टी में लगातार चुनाव तक जुटे रहेंगे।”

बता दे कि यूपी में 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव 19 अप्रैल से एक जून तक सभी सात चरणों में होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *