Lucknow: उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले के मलीहाबाद में एक आम के बाग में 32 वर्षीय महिला का शव मिला। आशंका है कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है। महिला एक निजी कंपनी में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने के बाद वाराणसी से लखनऊ लौट रही थी। आलमबाग बस स्टेशन पर उसका अपने परिवार से अंतिम बार संपर्क हुआ था।
लखनऊ के डीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया, “रामचंद्र प्रजापति नाम के एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी बहन जो वाराणसी से लखनऊ के लिए निकली थी, उसने आलमबाग बस स्टेशन से फोन करके बताया था कि वो घर आ रही है। लेकिन वो घर नहीं पहुंची और उसका फोन भी बंद था।
पुलिस ने मलीहाबाद के पास उसका लोकेशन पता लगाया। फिर उसका शव आम के खेत में मिला। उसकी गला घोंटकर हत्या की गई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।”
1byuja
gwsuza