Lucknow: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 30 साल के डिलीवरी बॉय की कथित तौर पर हत्या कर दी गई, जब वो कस्टमर को दो मोबाइल फोन- वीवो वी40 प्रो और गूगल पिक्सल 7 प्रो डिलीवर करने गया था, कस्टमर को इसके लिए 90 हजार रुपये पेमेंट करनी थी। पुलिस ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लखनऊ के चिनहट में मोबाइल देने पहुंचे डिलीवरी बॉय की तीन लड़कों ने साजिश के तहत हत्या कर दी और गला दबाकर मारने के बाद दो मोबाइल (कुल कीमत एक लाख रुपये) और करीब 35 हजार रुपये लूट लिए।
उन्होंने कहा कि आरोपितों ने डिलीवरी बॉय का शव इंदिरा नहर में फेंक दिया, फिलहाल पुलिस ने उसके शव को ढूंढने के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम को बुलाया है, डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह ने कहा कि आरोपित गजानन ने ऑनलाइन स्टोर से दो फोन ऑर्डर किए थे। इन दोनों कुल मिलाकर कीमत 90 हाजार थी। इन्होंने फोन ऑर्डर किया और सीओडी (कैश ऑन डिलीवरी) का ऑप्शन चुना।
उन्होंने कहा कि “23 सितंबर को निशातगंज का रहने वाला डिलीवरी बॉय भरत साहू उसके घर पर फोन पहुंचाने गया था, जहां गजानन और उसके साथी ने उसकी हत्या कर दी। साहू की गला घोंटकर हत्या करने के बाद, उन्होंने उसके शव को बोरे में डाल दिया और इंदिरा नहर में फेंक दिया।
ऐसा शक है कि आरोपित ने नए फोन के बकाया भुगतान से बचने के लिए साहू की हत्या कर दी। जब साहू दो दिनों तक घर नहीं लौटा तो उनके परिवार ने 25 सितंबर को चिनहट पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। साहू की कॉल डिटेल्स को स्कैन करने और उसकी लोकेशन का पता लगाने की कोशिश करते हुए, पुलिस को गजानन का नंबर मिला और वो उसके दोस्त आकाश तक पहुंचने में कामयाब रही, डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आकाश ने अपराध कबूल कर लिया।
डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह ने कहा कि “इनके और इनके साथी गजानन द्वारा अपने एक मित्र हिमांशु के मोबाइल से एक मोबाइल फोन ऑर्डर किया गया था। इनके द्वारा दो मोबाइल फोन मंगाए गए, जिसमें एक मोबाइल फोन वीवो वी-40 प्रो और एक गूगल पिक्सल-सेवन प्रो था। इनकी कीमत दोनों की मिलाकर लगभग 90 हजार के करीब बन रही थी। इन मोबाइल्स को इनके द्वारा कैश ऑन डिलीवरी पर लगाया गया था। जब डिलीवरी बॉय इनके यहां मोबाइल लेकर पहुंचा तो इनके मन में लालच आ गया और इन्होंने सोचा कि डिलीवरी बॉय को पैसा दिए बिना उसके मोबाइल फोन और अन्य सामान को हम जब्त कर लें। इसमें उन्होंने बड़ी चालाकीपूर्वक इन दोनों डिलीवरी बॉय को अपने घर के अंदर बुलाया और वहीं पर पड़े लैपटॉप चार्जर की सहायता से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर उसकी बॉडी को उसी के फ्लिपकार्ट के बैग में भरकर आगे जाकर नहर में जाकर इंदिरा नहर में जाकर फेंक दिया। पुलिस द्वारा आज आकाश शर्मा को हिरासत में लिया गया है। इन्होंने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल किया है। साक्ष्य इससे मैच कर रहे हैं। हमें दोनों मोबाइल फोन, जो इन्होंने डिलीवरी बॉय से मंगाए थे, वो भी बरामद किए गए है। उसके अलावा डिलीवरी बॉय का अन्य वो जो और डिलीवर करने जा रहा था वो भी हमने बरामद किया है। पुलिस द्वारा लाश को ढूंढने के अभी लगातार प्रयास चल रहे हैं।”