Kannauj: कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पौधों को पानी दे रहे टैंकर और बस की टक्कर हो गई, हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और लगभग एक दर्जन यात्री घायल हो गए।
कन्नौज के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि ये दुर्घटना सकरावा इलाके में दोपहर करीब एक बजे हुई, जब बस लखनऊ से आगरा जा रही थी। उन्होंने कहा, “हादसे में आठ यात्रियों की मौत हो गई और लगभग एक दर्जन घायल यात्रियों का इलाज इटावा जिले के पास सैफई मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।”
उन्होंने बताया कि जो यात्री घायल नहीं हुए हैं, उन्हें दूसरी बस से उनके घरों तक पहुंचाया गया।जल शक्ति राज्य मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, जो दुर्घटना के समय वहां से गुजर रहे थे, ने घायलों को बचाने और अस्पताल तक एंबुलेंस को रास्ते देने के लिए अपना काफिला रोक दिया।
स्वतंत्र देव सिंह ने घायल यात्रियों से बातचीत की, जिसके बाद मालूम चला कि बस चालक को नींद आ गई थी और शायद इसी वजह से दुर्घटना हुई। अमित कुमार आनंद, एसपी, कन्नौज ‘दोपहर करीब एक बजे आगरा-लखनऊ हाईवे पर एक बस और पानी का टैंकर आपस में टकरा गए। लखनऊ से आगरा जा रही बस को पीछे से पानी के टैंकर ने टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर तुरंत पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। घायल यात्रियों को सैफई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। आठ लोगों की मौत हो गई और 19 घायल हो गए।”