Delhi: दिल्ली की वायु गुणवत्ता शनिवार को ‘खराब’ श्रेणी में रही और एक्यूआई 223 दर्ज किया गया, अक्षरधाम मंदिर समेत दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में धुंध छाई रही।
विशेषज्ञों ने कहा है कि हफ्ते के आखिर में दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब हो सकती है, वायु की दिशा और गति में बदलाव के कारण ये ‘खराब’ श्रेणी में पहुंच सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक, 10 दिसंबर तक तापमान धीरे-धीरे गिरकर छह डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा।
आईएमडी ने हल्के कोहरे की भी बात कही है। इसमें अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ तथा 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।