Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में तीन सुरक्षाकर्मी मामूली रूप से घायल हो गए।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी उस समय हुई जब सुरक्षाकर्मी पामेड़ पुलिस थाना इलाके के तहत आने वाले झिडपल्ली गांव के पास नए कैंप के बाहरी तैनात थे।
गोलीबारी गुरुवार रात करीब 8.30 बजे शुरू हुई और करीब डेढ़ घंटे तक चली, उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने बैरल ग्रेनेड लॉन्चर से गोले दागे, जिसका सुरक्षाकर्मियों ने जवाब दिया। उन्होंने कहा, “मुठभेड़ में तीन सुरक्षाकर्मी मामूली रूप से घायल हो गए और उन्हें शिविर में प्राथमिक उपचार दिया गया।”
बीजापुर एएसपी चंद्रकांत गवर्ने ने बताया कि “हमें लोगों की मदद मिल रही है जो क्षेत्र में नक्सली शिविरों के खिलाफ हैं। सभी नक्सली शिविरों को हटाने के लिए हमारा अभियान चल रहा है। इसके कारण नक्सली नियंत्रण वाला क्षेत्र सिकुड़ रहा है।”