Election: द्वितीय चरण के मतदान के लिए सुरक्षा व्यवस्था के खास प्रबंध

Election: उत्तर प्रदेश में द्वितीय चरण का मतदान कल प्रदेश के 9 जिलों में अलीगढ़, अमरोहा, बागपत, बुलन्दशहर, हापुड़, मथुरा, मेरठ, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में मतदान होगा। 8 लोकसभा क्षेत्रों के 7797 मतदान केंद्रों के 17,698 मतदेय स्थलों पर होना नियत है। द्वितीय चरण के मतदान को सकुशल सम्पन्न करने क्वे लिए BSF, ITBP, CRPF, SSB और RPF की ड्यूटी लगाई गई।

दूसरे चरण के आठ लोकसभा क्षेत्र में 5066 ग्राम चौकीदार व 105 पीआरडी जवान भी तैनात रहेंगे। इसके साथ ही 9 जिलों में से मथुरा, अलीगढ़, बागपत, गौतमबुद्धनगर व गाजियाबाद के अन्तर्राज्यीय सीमा पर 79 बैरियर स्थापित कर चेकिंग कराई जा रही है।

निर्वाचन से सम्बन्धित सभी जिलों में 216 अंतर्जनपदीय बैरियर भी स्थापित किये गये है, प्रदेश के समस्त जनपदों में कुल 2316 बैरियर स्थापित किये गये है, समस्त बैरियर पर अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरों से निगरानी और प्रभावी चेंकिंग की जा रही है।

द्वितीय चरण से सम्बन्धित उक्त जनपदों में 251 फ्लाइंग स्क्वायड टीम, 288 स्टेटिक सर्विलांस टीम तथा 32 क्यूआरटी टीम का गठन कर निरंतर चौकसी, सतर्कता और चेकिंग की कार्यवाही की जा रही है। प्रदेश के समस्त जनपदों में कुल 1878 फ्लाइंग स्क्वायड टीम, 1548 स्टैटिक सर्विलांस टीम तथा 428 क्यूआरटी टीमों का गठन कर निरंतर चेकिंग व प्रवर्तन की कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *