Election: उत्तरप्रदेश के डिप्टी सीएम के. पी. मौर्य ने बीजेपी को चुनावी घोषणा पत्र को लेकर बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि देशवासियों का कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वो करती है और जो हम लोग घोषणा पत्र के माध्यम से देश से कहने वाले हैं। आने वाले समय में मैं इतना बता सकता हूं कि हम अपने मेनिफेस्टो में कमेटी है उस कमेटी में ये है कि हम सब गंभीरता से अध्यन करने के बाद वहीं चीज जनता के सामने रखेंगे घोषणा पत्र में शामिल करेंगेजो हम कर सकते है और जो हम नहीं कर सकते वो कह नहीं सकते और इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने बहुत बड़ी अभियान चलाया था तीन हजार से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में लोगों को सुझाव लेने के लिए जिसमें तीन लाख से ज्यादा सुझाव भी आए हैं कि हमारे घोषणा पत्र में क्या-क्या शामिल होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि नमो एप के माध्य से भी सुझाव आए हैं । हमने एक मिस्ड कॉल नंबर दिया था जिसके माध्यम से भी सुुझाव आए हैं। वो सारे सुझावों का संग्रह है लेकिन वो क्या-क्या हुआ उसे मैं अभी शेयर नहीं कर सकता क्योंकि घोषणा पत्र समिति की बैठक हुई है, चर्चा हुई है जो चर्चा का निष्कर्ष निकलेगा वो हमारे जो घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष हैं आदरणीय राजनाथ सिंह जी देश के रक्षा मंत्री पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और उनकी अगुवाई मे तमाम सारे वरिष्ठ नेता और कई राज्यों के मुख्यमंत्री गढ़ है मुझे भी शामिल किया गया है, ये मेरे लिए सम्मान की बात है। लेकिन ये जरूर मैं कह सकता हूं कि देश के भरोसे पर बीजेपी हमेशा खरी उतरी है और आगे भी खरी उतरेगी।”
इसके साथ ही के. पी. मौर्य ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी जी के मुद्दे की हवा निकल गई क्योंकि अगर वो मुद्दा बनाना चाहते है तो बचे-कुचे राज्य है उस मुद्दे को वहां हल कर दे और जब वे सत्ता में तो वो मुद्दा नहीं था। जब सत्ता से बाहर हो गए जब ओबीसी एक गरीब मां-बाप का बेटी प्रधानमंत्री बन सकता है तो उनका किसी ओबीसी से कोई लेना-देना नहीं है। उनको कैसे प्रधानमंत्री कुर्सी मिल जाए इस चक्कर में वो भटक रह हैं लेकिन उनको सफलता नहीं मिल रही है और अधिकारियों को मैरिट के आधार पर मौके दिए जाते हैं औऱ उत्तर प्रदे की दृष्टि से देखे तो आज यूपी की चुस्त-दुरुस्त कानून व्यवस्था, यूपी को लेकर देश-विदेश में तो आकर्षण बढ़ा है। इतने बढ़े पैमाने निवेश आ रहा है और लगातार चार चुनाव जीत चुके हैं और जनता की कृपा से पांचवा जीतने जा रहे हैं तो केवल चेहरे दिखाकर चुनाव नहीं जीते जाते जमीन पर काम करके जीतने का काम किया जाना चाहिए।”
उन्होंने कहा कि “यह सच है कि कांग्रेस इस समय डरी हुई है और उसको गांधी परिवार अर्थाथ श्री राहुल गांधी पर भरोसा है और न उनकी जो लड़की हूं लड़ सकती हूं जो बड़े-बड़े भाषण देने वाली श्रीमति प्रियंका गांधी वाड्रा पर भरोसा है। अन्यथा जो बड़े लीडर होते हैं उनका नाम पहली सूची में आता है और जो वो अपनी पैतृक सीट मानते थे। पैतृक सीट रायबरेली और अमेठी पर अपना प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई है तो इससे आप भाजपा के प्रति समर्थन बड़ा है, मोदी जी के प्रति जो समर्थन बड़ा है। जो 80 के 80 लोकसभा सीटों को की हम बात कर रहे हैं तो न कोई अहंकार के कारण कह रहे हैं और न कोई अति आत्मविश्वास के कारण कह रहे है। बल्कि हमने धरातल पर इतना काम किया है इसके आधार पर जो समर्थन हमें प्राप्त हो रहा है। उसके आधार पर कह रहे हैं कि यूपी की 80 की 80 सीटें जीतेंगे।”