देवबंद: आज भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी कार्यकर्ताओ ने ग्राम दुगचाडा, जटोला और सुनहेटी मे जन सम्पर्क कर भाजपा प्रत्याशी के लिये वोट मांगें। ग्राम वासियो से भाजपा के लिये वोट की अपील करते हुये भाजपा नेत्री शुभलेश शर्मा जिला शोध प्रमुख सहारनपुर ने कहा कि सपा की अखिलेश सरकार ने प्रदेश को दंगा युक्त प्रदेश बनाया तो भाजपा ने दंगा मुक्त बनाया। सपा ने गुंडागर्दी का राज कायम किया तो भाजपा ने गुंड़ों को जेल भेजने का काम किया। आज अखिलेश जी मुफ्त बिजली देने की घोषणा करते है, लेकिन उनकी पिछली सरकार में बिजली नदारद थी तो लोगों ने तारों पर कपड़े सुखाने का काम किया। उन्होने दावा किया कि भाजपा इस बार 300 के पार जाएगी और सरकार बनने के बाद जो अपराधी बचे रह गए है उन्हे जेल भेजने के साथ ही नगर और देहात मे 24 घंटे बिजली देने का काम करेगी अगर प्रदेश का विकास चाहिए तो भाजपा को वोट करो, और अपराधियों पर चोट करो। ताकि प्रदेश में भयमुक्त वातावरण की सरकार बनी रहे एवं आम जनमानस भी निडर होकर अपना कारोबार कर सके तथा महिलाओं का मान सम्मान बरकरार रहे। वही इस मौके पर भाजपा नेत्री रीतु देवी उर्फ सरिता सिंह ने कहा कि आजकल कुछ ऐसा चल रहा है कि मैं बीजेपी समर्थक हूँ और मैं योगी से खुश हूं पर इस बार मेरी विधानसभा के प्रत्यासी से नाखुश हूँ .. खुश होने की खुशी और नाखुश होने की नाराजगी के दरम्यान उपरोक्त में से कोई भी बहाना बनाने वाले याद रखे कि आपका दिया हुआ भाजपा को एक एक वोट योगीजी को मजबूत करेगा बल्कि हमारी सनातनी संस्कृति को मजबूत करेगा और फूफाजी की तरह मुंह फुलाकर भाजपा के खिलाफ दिया एक एक वोट जहाँ योगीजी को कमजोर करेगा, वही देश विरोधी, सनातन विरोधी शक्तियों को मजबूत करेगा। इसलिए छोटी सोच और छोटी बातें छोड़िए और भाजपा को वोट देकर योगीजी और उत्तर प्रदेश की खुशहाली को मजबूत कीजिये। इस मौके पर सरला देवबंद प्रभारी रमा गुप्ता जी, पूनम कौशिक, स्नेहलता त्यागी, पवन संवई,राजबाला धीमान, कुमारी खुशबू त्यागी आदि उपस्थित रही।