Ayodhya: श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले सैंड आर्टिस्ट रूपेश सिंह ने शहर के फेमस लता चौक के पास रेत से भगवान राम की खूबसूरत तस्वीर बनाई है। इसमें भगवान राम को गिलहरी के साथ दिखाया गया है साथ ही नए राम मंदिर और राम सेतु की झलक भी दिखाई गई है।
रूपेश वाराणसी में फाइन आर्ट्स के छात्र हैं, वो कहते हैं कि उनकी तस्वीर उन सभी लोगों को समर्पित है, जिन्होंने राम मंदिर बनाने में अपना योगदान दिया। रूपेश की रेत से बनाई गई तस्वीर अयोध्या के लोगों और यहां आने वाले सैलानियों को खूब पसंद आ रही है।
सैंड आर्टिस्ट ने कहा कि “श्रमदान करने के लिए गिलहरी के रूप में ही भगवान राम की नगरी अयोध्या में वीणा चौक पर उपस्थित हूं और भगवान श्रीराम सहित गिलहरी और भगवान राम का दिव्य मंदिर रेत पर उकेर कर, जीवंतता पूर्वक पूरे आने वाले सभी दुनिया भर के श्रद्धालुओं को एक सार्थक मैसेज तथा आस्था के प्रति और उत्साह जगाने का प्रयास किया है।”
इसके साथ ही कहा कि “मंदिर की परिकल्पना और मंदिर के निर्माण में पिछले 500 सालों से जो उनके भक्त और कार सेवक से लेकर, देश-दुनिया के सभी लोग जो एक सार्थक प्रयास किये हैं, जिसके परिणाम स्वरूप आज मंदिर पूरी तरह तैयार होकर और सबको जन-जन को समर्पित हो रही है। वही चित्रण मैंने वही संदेश देने के लिए ये आकृति उकेरा है।”