Amethi: अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले अमेठी शहर की दीवारों को रामायण से जुड़ी पेंटिंग से सजाया जा रहा है। शहर की दीवारों पर पेंटर भगवान राम, हनुमान, माता सीता से जुड़ी तस्वीरों को बनाते हुए देखे जा सकते हैं।
राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होना है लेकिन उससे पहले अमेठी इन तस्वीरों के साथ जश्न मनाने के लिए तैयार है। लोगों का कहना है कि “यह तस्वीरें जो बनाई जा रही हैं,ये सबके लिए एक संदेश है, एक आदमी को नजर देखने के लिए इससे एनर्जी मिलती है। ज्यादा आदमी एनर्जेटिक होता है।”
इसके साथ ही लोगों ने बताया कि “पेंटिंग जब हम लोग सुबह देखते हैं तो अलग से हम लोगों में एनर्जी आती है। सब जय श्री राम, जय श्री राम और भगवामय हो रहा है। ये बहुत ही सुखद..। अपने आप को हम सौभाग्यशाली समझते हैं हम लोग कि हम लोगों की आंखों के सामने हो रहा है। पता नहीं कितने लोग इस चीज को देखने के लिए प्रभु श्री राम के पास चले गए और बहुत ही अच्छी चीज है ये।”