Jammu-Kashmir: गुलमर्ग में वोटर जागरूकता अभियान चलाया,

Jammu-Kashmir:  जम्मू-कश्मीर में बारामूला के जिला प्रशासन ने चुनाव आयोग के साथ मिलकर वोटरों को जागरूक करने के लिए एक अभियान चलाया, यह अभियान गुलमर्ग के सुंदर पहाड़ी रिसॉर्ट में जमा देने वाले तापमान के बीच आयोजित किया गया।

इस पहल का उद्देश्य मतदाताओं को आगामी आम चुनावों में भाग लेने के महत्व के बारे में जागरूक करना था, इस अभियान में स्थानीय निवासियों के साथ साथ जिले भर के स्कूली छात्रों ने भी हिस्सा लिया, बच्चों ने मतदाताओं में जागरूकता फैलाने के लिए एक पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग भी लिया।

जागरूकता अभियान के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में एक पेंटिंग प्रतियोगिता, स्नो स्कूटर रैली और एक इग्लू मतदान केंद्र का निर्माण शामिल था, आम चुनाव 2024 के लिए 19 अप्रैल से देशभर में सात चरणों में मतदान होगा जबकि बारामूला में 20 मई को वोट डाले जाएंगे।

बारामूला डीसी काम कहना है कि “यह सारा जो डे लॉन्ग कैंपेन है बेसिकली हमारे एक स्वीप के अंडर है। स्वीप का हमारा जो बेसिक ऑब्जेक्टिव है वो यही है की वोटर्स को अवेयर करना बोथ द इलेक्टोरल प्रोसेस। जैसा की आपको पता है इलेक्शन अनाउंस हो चुके हैं और जो स्वीप का एंड रिजल्ट जो हम चाहते हैं स्पेशली वोटर टर्न आउट में काफी इजाफा हो। आप जैसा देख रहे हैं गुलमर्ग इसलिए चुना है आपको पता होगा कि गुलमर्ग इज नॉट जस्ट ए फेमस डेस्टिनेशन इन बारामूला डिस्टिक, ये जे एंड के का और पूरे देश का और इंटरनेशनल भी आपको पता है कि गुलमर्ग टूरिस्ट रिसॉर्ट है।”

इसके साथ ही छात्राओं का कहना है कि “इस काम का मकसद यही है की आम पब्लिक में अवेयरनेस आए और वोटर्स को एजुकेट करना, इस प्रोग्राम से मुझे ये पता चला है कि वोट की कितनी इम्पोर्टेंस है और जब मेरा वोट होगा तो मैं वोट डालूंगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *