Ayodhya: राम मंदिर को तोहफे में दिया गया 1100 किलो का नगाड़ा

Ayodhya:  मध्य प्रदेश के रीवा शहर की एक संस्था ने अयोध्या के श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को एक अनूठा नगाड़ा तोहफे में दिया है, इस नगाड़े का वजन 1100 किलो है, दावा किया जा रहा है कि ये दुनिया का सबसे बड़ा नगाड़ा है।

समिति के सचिव ने बताया कि “यह विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा है और इसके ऊपर का डायग्राम है 33 फीट का है। ये विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा है और 1100 किलो वजह है इसका। रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचे, श्रद्धालु नगाड़ा देखकर हैरान रह गए। उनका मानना है कि ये नगाड़ा मंदिर परिसर की शोभा में चार चांद लगा देगा।

अपनी खास पहचान बना चुके इस नगाड़े को रीवा की शिव बारात जन कल्याण समिति ने बनवाया है। संस्था के मुताबिक नगाड़े को बनाने में हिंदू और मुसलमान दोनों धर्मों के कारीगर शामिल थे। ऐसे में ये नगाड़ा हिंदू-मुस्लिम भाईचारे का प्रतीक भी बन गया है।

श्रद्धालुओं का कहना है कि “यह नगाड़ा देख कर बहुत खुशी हुई। ये रिकार्ड देख कर बहुत खुशी है। हम रामलला दर्शन करने आए हैं अयोध्या में। हमको बहुत अच्छा लगा। इसका आवाज जब आएगा तो परिसर में आवाज गूंजेगा, अच्छा लगेगा। हम लोग इधर अयोध्या में राम जी का दर्शन करने आए हैं तो अभी हम दर्शन करने नहीं गए है सिर्फ शिलाएं आईं थी राम जी के लिए वो देखी और विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा है वो देखा। मतलब ये अगर मंदिर में लगेगा तो कितना अच्छा लगेगा। हां आशीर्वाद लेकर अच्छा लगेगा हमको अगर उधर मंदिर में बजेगा तब।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *