Gujarat: बनासकांठा का कारपेंटर बना इनोवेटर, कबाड़ की चीजों से बनाया मिनी ट्रैक्टर

Gujarat: गुजरात के बनासकांठा जिले के केसरसिंग गोलिया गांव में रहने वाले 42 साल के हंसाभाई सुथार कारपेंटर हैं। गांव में वे ट्रैक्टर बॉडी वर्क और पेंट वर्क का बिजनेस चलाते हैं। वे जो मिनी ट्रैक्टर चला हैं, उसे उन्होंने स्क्रैप मेटीरियल यानी कबाड़ की चीजों का इस्तेमाल कर बनाया है, इस मिनी ट्रैक्टर को बनाने का आइडिया उन्हें स्क्रैप यार्ड में बेकार पड़ी टिलर मशीन को देखकर आया।

हंसभाई ने ट्रैक्टर का नाम ‘रामलला’ रखा क्योंकि उन्होंने इसे लगभग उसी समय बनाया था जब अयोध्या में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी। गांव के लोगों का कहना है कि वे हंसाभाई की कामयाबी से बेहद खुश है और गर्व महसूस कर रहे हैं। उनका मानना है कि हंसा भाई का ये मिनी ट्रैक्टर उनके लिए भी मददगार साबित होगा।

ट्रैक्टर का इस्तेमाल आने-जाने के लिए किया जा सकता है क्योंकि ये 500 किलो तक वजन खींच सकता है। ये अच्छा माइलेज भी देता है, हंसाभाई को इस मिनी ट्रैक्टर को बनाने में लगभग छह से सात महीने का वक्त लगा। इसे बनाने में करीब एक लाख 30 हजार रुपये खर्च हुए। हालांकि ये मिनी ट्रैक्टर चार से पांच लाख रुपये की शुरुआती कीमत रेंज वाले दूसरे ट्रैक्टरों के मुकाबले किफायती है।

मिनी ट्रैक्टर बनाने वाले हंसाभाई सुथार ने कहा कि “एक बार भंगार की दुकान पर वेस्टेज इंजन पड़ा हुआ मैंने देखा तो मैंने सोचा कि मैं इस इंजन पर कुछ करूं, तो इस इंजन से मैं ट्रैक्टर बनाया। ट्रैक्टर की बॉडी मैंने अपने हाथों से बनाई और स्पेयर पार्ट दुकान से लाया और ट्रैक्टर बनाया।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *